पशुधन के्रडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बैंकों में भेजे गए 415 पशुपालकों के आवेदन
फतेहाबाद, 7 जुलाई।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा अग्रणी बैंक अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक के साथ संयुक्त रूप से पशुधन के्रडिट कार्ड बनवाने के लिए खंड भुना के पशु हस्पताल में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में खंड भुना के विभिन्न गावों के पशुपालक शामिल हुए। शिविर में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ काशीराम व अग्रणी बैंक अधिकारी अनिल कुमार मीणा ने बताया कि शिविर के दौरान विभाग द्वारा पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना तथा बैंक से संबंधित सभी जानकारियां पशुपालकों को विस्तार से बताई गई। शिविर में विभिन्न गावों के 415 पशुपालकों द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन बैंकों में भेजे गए।
उन्होंने बताया कि आगामी 8 जुलाई को पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खंड फतेहाबाद के पशुपालकों के आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने खंड फतेहाबाद के सभी पशुपालकों से अपील है कि वे अपने पशु चिकित्सक से तुरंत संपर्क करके अपने पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन उनके माध्यम से इस शिविर में भिजवाएं व इस योजना का लाभ उठाएं। शिविर में डीडीएएच डॉ काशीराम, एलडीएम अनिल कुमार मीणा, डॉ राजाराम, डॉ महेंद्र, डॉ संचित, डॉ संपत सिंह, डॉ सुमित सहित विभिन्न गांव के पशुपालक उपस्थित रहे।
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment