
दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, 3 महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
फतेहाबाद, 15 जूलाई। दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाकर की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए फतेहाबाद शहर पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए
लोगों के पास से ब्लैकमेल कर वसूली गई 50 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने बलविन्द्र कौर, ममता, सुनीता व एक व्यक्ति सुंदर के खिलाफ शहर थाना फतेहाबाद में मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश
किया गया। जानकारी देते हुए थाना शहर प्रभारी यादविन्द्र सिहं ने बताया कि फतेहाबाद निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि मेरा दोस्त के साथ बलविन्द्र कौर नामक महिला ने चिकनी चुपड़ी व अश्लील बातें कर उसे बधंक
बनाकर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मागं कर रही है और 30 हजार रुपये ले चुके है। पुलिस ने इस
सूचना पर तुरतं कार्यवाही करते हुए छापामरी करके मामलें मे चारों आरोपियों को काबू कर उनसे 50 हजार रुपये बरामद किये है।
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
..
No comments:
Post a Comment