Advertisement

गांव समैण निवासी बीएसएफ के शहीद औम प्रकाश को दी भावभीनी श्रद्धांजलि -राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार




गांव समैण निवासी बीएसएफ के शहीद औम प्रकाश को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
-राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार
टोहाना, 26 जून।
टोहाना के विधायक देवेन्द्र सिंह बबली, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, एसडीएम नवीन कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों ने जम्मू-कश्मीर में गांव समैण निवासी बीएसएफ हेड कांस्टेबल शहीद




 औमप्रकाश के दाह संस्कार में सम्मिलित होकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ के


 9 जवानों ने औम प्रकाश को सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने शहीद औम प्रकाश अमर रहे व भारत माता की जय के नारे लगाए।


उन्होंने कहा कि टोहाना के लाल के शहीद होने से जो क्षति हुई है, उससे वे बेहद दुखी है। हेड कांस्टेबल शहीद औम प्रकाश ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। हम उनके इस साहस और बलिदान को कभी भूल नहीं 



सकते। उन्होंने शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की, जिन्होंने आज अपने प्रियजन को खो दिया। उन्होंने परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि


 वे भारत मां के वीर सपूत के शोकाकुल परिवार के लिए इस दुखद घड़ी व क्षण को सहने करने की शक्ति प्रदान करें।


फोटो कैप्शन: गांव समैण निवासी बीएसएफ हेड कांस्टेबल शहीद औम प्रकाश को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते विधायक देवेन्द्र सिंह बबली व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला।

No comments:

Post a Comment