भट्टूकलां पुलिस ने चोरी के आरोप मे तीन युवकों को किया काबू,
फतेहाबाद, 25 जून। थाना भट्टूकलां पुलिस ने किरढान रोड़ पर एलपीजी पम्प से चोरी करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एएसआई सुर्यकांत ने
बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपी अजुर्न, साका व अजुर्न निवासी भट्टूमण्डी के रहने वाले है। तीनों युवकों ने बिते दिनों किरढान रोड़ पर एलपीजी पम्प से समान
चोरी किया था। पुलिस ने उक्त मामलें में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 600/-रुपये भी बरामद किये है।
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.........
No comments:
Post a Comment