

फतेहाबाद पुलिस ने 65.70 ग्राम हेरोइन सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,
हेरोइन सप्लायर को भी किया काबू, कोर्ट में पेश कर चारों को भेजा जेल,
फतेहाबाद, 26 जून। फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए अलग-अलग दो जगहों से हेरोइन तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 65.70 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों के
खिलाफ संबंधित थानों में मामलें दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। एसआई महाबीर सिंह के नेतृत्व में एन्टी नारकोटिक पुलिस टीम गस्त करते हुए भूना रोड़ बाई पास पुल के निचे पहुचें तो वहा पर पहले से मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देखकर
भागने का प्रयाश करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे मौके पर काबू करके उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार किए व्यक्ति ने अपनी पहचान हिसार जिले के सलेमगढ़ निवासी पवन कुमार बताया।
पुलिस के पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि मै यह हेरोइन खेदड़ निवासी प्रदीप से लेकर आया था। पुलिस ने दबिश देकर प्रदीप को भी उसके गांव से काबू कर लिया। हेरोइन के दुसरे मामले में स्पैशल स्टाफ की पुलिस टीम कुनाल बस अड्डा के सामने
नाकाबंदी कर व्हीकलों की चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान शक के आधार पर दो बाइक सवार युवकों को रोककर उनकी तलाशी उपरातं उनके कब्जे से 15.70 ग्राम
हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गये दोनों युवक चानन सिंह व बलजिन्द्र सिहं एमपी सोत्र के रहने वाले है। हेरोइन तस्करी के चोरों आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा। जहां से चोरों आरोपियों को न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया।
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment