Advertisement

नपा जाखलमंडी के प्रधान व उपप्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बैठक 14 जुलाई को





नपा जाखलमंडी के प्रधान व उपप्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बैठक 14 जुलाई को
जाखल, 27 जून।
नगरपालिका जाखलमंडी के प्रधान व उपप्रधान के खिलाफ सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव बारे पालिका सदस्यों की एक बैठक 14 जुलाई को 11 बजे नगरपालिका जाखलमंडी के कार्यालय में होगी। प्रवक्ता ने यह जानकारी 




देते हुए बताया कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर यह बैठक उपमंडलाधीश नवीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगरपालिका अधिनियम 1973 की धारा 21(2) एवं नगरपालिका निर्वाचन नियम 1978 के


 नियम 72ए के अंतर्गत नगरपालिका जाखलमंडी के प्रधान व उपप्रधान के विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जाएगा। प्रवक्ता ने सभी नगरपालिका सदस्यों से तय तिथि, स्थान व समय पर बैठक में पहुंचने के लिए कहा है।

ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 

...




.



No comments:

Post a Comment