Advertisement

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी,

7 मामले दर्ज कर 11 लोगों पर कार्यवाही, 104 बोतल अवैध शराब, 275 लीटर लाहन बरामद

फतेहाबाद, 09 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिला फतेहाबाद मे लॉकडाउन के दौरान लगातार गस्त,

पेट्रोलिंग एवं नाकाबंदी कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर लगातार कार्यवाही

की जा रही है। इसी के तहत जिला पुलिस ने पुलिस 7 मामले दर्ज कर 11 लोगों पर कार्यवाही की है। वही पुलिस ने 104 बोतल अवैध

शराब व 275 लीटर लाहन भी बरामद किया है। शहर टोहाना पुलिस ने सिंकदर निवासी कन्हेड़ी व एक अन्य के खिलाफ कार्यवाही करते

हुए उनके कब्जे से 84 बोतल अवैध शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है। वहीं नजायज शाराब के मामले में  दविश देते हुए भूना थाना

व सदर रतिया थाना पुलिस ने 5 बोतल नजायज शाराब व 275 लीटर लाहन बरामद कर दो के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा

अन्य चार मामलों में अवैध शराब व लाॅक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस सात व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे भी

15 बोतल अवैध शाराब बरामद की है। पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानो में मामले दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

No comments:

Post a Comment