Advertisement

ललितपुर न्यूज:- लॉक डाउन में भी बिरधा पुलिस के संरक्षण में बिक रही कच्ची शराब, शाम होते ही लगने लगता शराबियोंं का जमावड़ा

बिरधा पुलिस के संरक्षण में बिक रही कच्ची शराब

लॉक डाउन का नही हो रहा पालन, शाम होते ही लगने लगता शराबियोंं का जमावड़ा
बिरधा चौकी इंजार्च एसपी की मेहनत पर फैर रहे पानी

ललितपुर:
कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भले ही देश में लॉक डाउन घोषित किया गया हो। परंतु इसके बाबजूद भी विरधा चौकी क्षेत्र में कच्ची शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है औ खुलेआम लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। सूत्रों की माने तो विरधा चौकी पुलिस के संरक्षण में शराब बेची जा रही है। जिससे लॉक डाउन कही भी दिखायी नही दे रहा है है। शराब कारोबारी शासन प्रशासन के लॉक डाउन के मंसूबे पर पानी फैरते नजर आ रहे और लोगो की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है। भले की सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में एक साथ लॉक डाउन किया हो, किन्तु वह शराब के शौकीनों को नहीं रोक पा रहे हैं, शौकीनों का फायदा उठाने के लिए कई कालाबाजारी उन्हें महंगे दामों में शराब उपलब्ध करा रहे हैं। कस्बे के विभिन्न इलाकों में कच्ची शराब की बिक्री हो रही है। यही नहीं शराब को लेने के लिए खुद लोग उनके बताये पते पर पहुंच रहे हैं। कस्बे में शराब की जमकर कालाबाजारी हो रही है, लॉक डाउन के बाद से ही यह कालाबाजारी प्रारम्भ हो गयी थी। शराबिरयोंं को कस्बे में शराब सहज व सरल तरीके से उपलब्ध करायी जा रही है। ऐसे मेंं लॉक डाउन का पालन कैसे किया जा रहा है इससे स्पष्ट हो रहा है। तो वहीं कस्बा चौकी इंजार्च भी एसपी के निर्देशों का पालन करते नजर नही आ रहे है। जब डीएम-एसपी नगर सहित गांव-गावं जाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लोगों जागरूक कर घरों मेंं रहने के लियेJ अपील कर रहे है। वहीं बिरधा चौकी इंजार्च प्रशासन की मेहनत पर पानी फैरते नजर आ रहे है।

शाम को देखने को मिलता शराबियोंं का जमावड़ा
शाम के समय इन शराब कारोबारियों के निर्धारित स्थान पर लोगों का जमावड़ा देखा जा सकता है। जहाँ पर देशी व विदेशी शराब नहीं पहुंच पा रही है, वहाँ पर कच्ची शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है। परंतु पुलिस सब कुछ जानकर भी अनजान बनी हुई है। क्योंकि पुलिस को भी इससे मोटी इकजाहि प्राप्त हो रही है ।

दोगने दामों मेंं बेची जा रही शराब 
सूत्रों की माने तो लॉक डाउन के बाद से ही कस्बे में पुलिस के संरक्षण में खुलेआम शराब का काला कारोबार किया जा रहा है। पुलिस का संरक्षण प्राप्त होने के कारण शराब कारोबारी बेखौफ होकर शराब की कालाबाजारी कर रहे है। यही नही निर्धारित दामो से दुगने दामो ओर कभी कभी तो चोगने दामो में शराब शौकीनों को उपलब्ध कराई जा रही है।

बिरधा चौकी इंजार्च नही मानते एसपी के निर्देश 
पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस की लड़ाई लडऩे के लिये जहां खुद भी पूरी मेहनत से कार्य रहे है और साथ ही सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये आवश्यक निर्देश दे रहे है। वहीं चौकी इंजार्च बिरधा पुलिस अधीक्षक के निर्देशों को नही मान रहे है और लॉक डाउन का पालन नही करा पा रहे है।

सलाम खाकी न्यूज से प्रदेश ब्यूरो
पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

1 comment: