खबर का असर: स्थानीय प्रशासन आया हरकत में लोगो को उचित दूरी पर रहने की दी सलाह,
उपजिलाधिकारी के0के0सिंह ने लोगों को बताया कि आखिर क्यो इस समय महत्वपूर्ण है सोशल डिस्डेन्स का पालन
मड़ावरा:
स्थानीय प्रशासन आया हरकत में आज सुबह सलाम खाकी न्यूज ने प्रमुखता से एक खबर प्रकाशित की थी कस्बा मड़ावरा के पीएनबी बैंक में नही हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन बैंक के पास लगी लोगो की भीड़, खबर के प्रकाशन के बाद स्थानीय उपजिला अधिकारी के0के0 सिंह ने कस्बा स्तिथ पीएनबी बैंक का निरीक्षण किया जहां पर लोगो को साथ देख उनको एक मीटर की उचित दूरी पर खड़े होने का आह्वान किया एवं उनको जब तक यह महामारी चल रही तबतक एक मीटर की दूरी बनाए रखने की सलाह दी।
उपजिलाधिकारी ने बैंक के पास इक्कट्ठे बैठे लोगो को बताया है कि इस समय सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा, जिसके चलते भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया है इस लॉक डाउन की अवधि में जनता सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के लिए ही बाहर निकलेगा, जिमसें खाने की राशन सामग्री, दूध, दवाइयां एवं इन वस्तुओं को खरीदने के लिए पैसों को आवश्यकता होती तो सरकार ने बैंको को चालू रखने का आदेश किया है, जिससे आमजन अपने पैसो को आसानी से निकलकर जरूरत मन्द वस्तुओं को खरीद सके लेकिन पैसे निकलते समय हमें सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है क्योंकि यह वह बीमारी है जिसके वायरस पास बैठने एवं खड़े होने से एक दूसरे के अन्दर प्रवेश कर जाते,इसलिए हम सभी को सोशल डिस्डेन्स का पालन करते हुए निश्चित दूरी 1 मीटर दूर खड़ा होना चाहिए ताकि हम इस महामारी से बच सके।
सलाम खाकी न्यूज मड़ावरा से
जयकुमार राय के साथ
अनिल जैन की रिपोर्ट
उपजिलाधिकारी के0के0सिंह ने लोगों को बताया कि आखिर क्यो इस समय महत्वपूर्ण है सोशल डिस्डेन्स का पालन
मड़ावरा:
स्थानीय प्रशासन आया हरकत में आज सुबह सलाम खाकी न्यूज ने प्रमुखता से एक खबर प्रकाशित की थी कस्बा मड़ावरा के पीएनबी बैंक में नही हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन बैंक के पास लगी लोगो की भीड़, खबर के प्रकाशन के बाद स्थानीय उपजिला अधिकारी के0के0 सिंह ने कस्बा स्तिथ पीएनबी बैंक का निरीक्षण किया जहां पर लोगो को साथ देख उनको एक मीटर की उचित दूरी पर खड़े होने का आह्वान किया एवं उनको जब तक यह महामारी चल रही तबतक एक मीटर की दूरी बनाए रखने की सलाह दी।
उपजिलाधिकारी ने बैंक के पास इक्कट्ठे बैठे लोगो को बताया है कि इस समय सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा, जिसके चलते भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया है इस लॉक डाउन की अवधि में जनता सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के लिए ही बाहर निकलेगा, जिमसें खाने की राशन सामग्री, दूध, दवाइयां एवं इन वस्तुओं को खरीदने के लिए पैसों को आवश्यकता होती तो सरकार ने बैंको को चालू रखने का आदेश किया है, जिससे आमजन अपने पैसो को आसानी से निकलकर जरूरत मन्द वस्तुओं को खरीद सके लेकिन पैसे निकलते समय हमें सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है क्योंकि यह वह बीमारी है जिसके वायरस पास बैठने एवं खड़े होने से एक दूसरे के अन्दर प्रवेश कर जाते,इसलिए हम सभी को सोशल डिस्डेन्स का पालन करते हुए निश्चित दूरी 1 मीटर दूर खड़ा होना चाहिए ताकि हम इस महामारी से बच सके।
सलाम खाकी न्यूज मड़ावरा से
जयकुमार राय के साथ
अनिल जैन की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment