Pages

कोरोना को मजाक मत बनाइए , ना ही डरने की आवश्यकता है , लॉक डाउन के साथ - साथ बचाव के उपायों को भी फॉलो कीजिए , सलाम खाकी न्यूज ओन लाईन की सलाह

कोरोना वायरस के प्रति गम्भीर रहने की जरूरत है प्रत्येक व्यक्ति की



ऐसा करके अपनी ही नहीं , दूसरों की भी सुरक्षा भी कर रहे हैं आप


  देश के प्रधानमंत्री जी के 22 मार्च को घर मे ही रहने के फैसले का स्वागत करते हुए कोरोना ब्रेक मे सहयोग करे


सलाम खाकी न्यूज ओनलाईन मुख्यालय दिल्ली 21 मार्च 2020


          यदि आप कोरोना वायरस को एक मजाक के रूप में ले रहे हैं तो सावधान हो जाइये , आप की यह गलती आपके साथ साथ दूसरों को भी नुकसान पहुंचा सकती है । कोरोना वायरस एक खतरनाक बीमारी है और महामारी के रूप में है । आज इसके बचाव कार्य में देश की पूरी सरकारी और उनकी मशीनरिया इसलिए ही लग रही हैं ताकि उनके देशवासियों की सुरक्षा हो सके । इस समबन्ध मे देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा 22 मार्च के जनता कर्फ्यू लोकडाऊन का ह्रदय से पालन करें ।

       सलाम खाकी न्यूज़ ऑनलाइन एवं मासिक पत्रिका आप सभी से अपील करती है कि ....

 सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के साथ अपने कदम में बढ़ाएं और बचाव कार्य में आगे आये ।

          कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण :-

1.  बुखार का लगातार आना

2. नाक से लगातार पानी बहना 

3- लगातार छींके आना

4. सांस लेते समय गले में अत्यधिक तकलीफ का होना


           आपकी और हम सब की अहम जिम्मेदारी यही बनती है कि यदि कोई हमारे पास पड़ोस में कोरोना वायरस का संदिग्ध पीड़ित है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को या स्वास्थ्य विभाग को दें इसके अलावा हम हेल्पलाइन नंबर पर भी इसकी सूचना दे सकते हैं 

बहरहाल हमारी सजगता ही हमारी और पड़ोसी की जान बचा सकती है ।

बचाव के कुछ ऊपाय :- 

1. कम से कम अपने अपने घरों से बाहर निकले केवल विषम परिस्थिति में ही जाए

2. संदिग्ध पीड़ितों से 1 मीटर के दायरे में रहकर बात करें

3. कोरोना से पीड़ित पास पड़ोस में यदि दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम या पुलिस अथवा स्वास्थ्य विभाग को दें

4. किसी से हाथ न मिलाएं , अभिवादन करना है तो हाथ जोड़कर ही करें

5. मास्क का प्रयोग करें और हाथों को समय-समय पर साबुन से बताई हुई विधि के अनुसार ही धोएं




सलाम खाकी न्यूज़ ऑनलाइन एवं मासिक पत्रिका के समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment