रैली को एसडीएम दलबीर सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
पानीपत : हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से हरियाणा के सभी जिलो में पोषण पखवाड़े के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति और अधिक जागरूक करने के लिए कार्यक्रम
आयोजित किए जा रहे हैं। पोषण अभियान के तहत लघु सचिवालय परिसर से एक पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को एसडीएम दलबीर सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर
रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुनेना व पोषण ब्रांड एम्बेसडर राकेश भार्गव, डीपीओ सरला यादव, जिला बाल संरक्षण समिति की अध्यक्ष पदमा रानी, सीडीपीओ कमला
शर्मा,डब्लयूसीडी डॉ0 श्रेया, बाल संरक्षण अधिकारी सुमन,ज्योति रानी, सखी सेवा केन्द्र की रेखा रानी, सुपरवाईजर संतोष व जिला वित्तीय सलाहकार सुरेन्द्र वर्मा भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसडीएम दलबीर सिंह ने कहा कि यह अभियान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आरम्भ किया था। यह पौष्टिकता अभियान आगामी
22 मार्च तक चलेगा। इसके दौरान पौष्टिकता पर आधारित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिलाओं के स्वास्थ्य जांच करने के लिए स्वास्थ्य शिविर निशुल्क लगाए जाएंगे ताकि प्रदेश की कोई भी महिला अथवा बालिका एनीमिया से पीडि़त न हो। पोषण
पखवाड़े के दौरान महिला व बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े सभी पांच सूत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। महिलाओं को स्तनपान करवाने के लिए और अधिक जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को बधाई देते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में लिंगानुपात में तेजी से आए सुधार के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकारों के अलावा सभी संगठनों की सराहना की है। पानीपत
को प्रदेश में तीसरा पुरस्कार मिला है। इस मामले में अम्बाला प्रथम व पंचकूला द्वितीय स्थान पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरवरी मास में पानीपत में लिंगानुपात 956 तक पहुंच गया है। उन्होंने महिला
समाज का आहवान किया है कि पानीपत जिला को इस मामले में प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के सभी प्रयास जारी रहेंगे।
No comments:
Post a Comment