उद्योग व्यापार मंडल मड़ावरा का होली मिलन व कार्यकारणी बैठक सम्पन्न
आय व्यय का व्योरा किया गया पेश , कार्यकारणी सदस्यों व पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मान
ललितपुर 11 मार्च 2020
व्यापार मंडल मड़ावरा के कार्यकारणी सदस्यों ने आज गत दिनों सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए व्यापारी सम्मेलन में तन, मन,धन से सहयोगी रहे मण्डल के कार्यकारणी सदस्यों का होली मिलन व् सम्मान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
बैठक में उपस्तिथ हुए सदस्यों ने एक दूसरे को प्रेम पूर्वक रंग गुलाल लगाते हुए त्यौहार को मनाया साथ ही विगत वर्षों में मण्डल द्वारा किये गए कार्यों व् आय व्यय का व्योरा कोषाध्यक्ष संतोष नायक द्वारा पेश किया गया
तदुपरांत उपस्तिथ कार्यकारणी सदस्यों व् पदाधिकारियों को तिलक व् स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस दौरान बैठक में महामंत्री प्रियंक सर्राफ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजमेरी खान,पंचम लाल दुकानवाले,युवाध्यक्ष भूपेंद्र जैन,उपाध्यक्ष विवेक जैन"बंटी,नीलेश जैन,ज्वाला कसगर,सन्मति सहारा,अभिनंदन चौधरी,गणेश साहू,शशांक सिमरा,संजय मामा,सोनू भीकमपुर,मिंटू सिंघई,लख्मी रजोला,चन्द्रकान्त नायक,इमरान खान,दीपक दुबे आदि उपस्तिथ रहे।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
ललितपुर 11 मार्च 2020
व्यापार मंडल मड़ावरा के कार्यकारणी सदस्यों ने आज गत दिनों सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए व्यापारी सम्मेलन में तन, मन,धन से सहयोगी रहे मण्डल के कार्यकारणी सदस्यों का होली मिलन व् सम्मान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय खन्ना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
बैठक में उपस्तिथ हुए सदस्यों ने एक दूसरे को प्रेम पूर्वक रंग गुलाल लगाते हुए त्यौहार को मनाया साथ ही विगत वर्षों में मण्डल द्वारा किये गए कार्यों व् आय व्यय का व्योरा कोषाध्यक्ष संतोष नायक द्वारा पेश किया गया
तदुपरांत उपस्तिथ कार्यकारणी सदस्यों व् पदाधिकारियों को तिलक व् स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस दौरान बैठक में महामंत्री प्रियंक सर्राफ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजमेरी खान,पंचम लाल दुकानवाले,युवाध्यक्ष भूपेंद्र जैन,उपाध्यक्ष विवेक जैन"बंटी,नीलेश जैन,ज्वाला कसगर,सन्मति सहारा,अभिनंदन चौधरी,गणेश साहू,शशांक सिमरा,संजय मामा,सोनू भीकमपुर,मिंटू सिंघई,लख्मी रजोला,चन्द्रकान्त नायक,इमरान खान,दीपक दुबे आदि उपस्तिथ रहे।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment