बिडौली पुलिस चौकी बिडौली व चौसाना की पुलिस ने वितरण किया गरीबो को राशन
झिंझाना 27 मार्च : कोरोना संकट के कारण 21 दिन के हुए लोक डाउन में मात्र तीसरे दिन ही रोजगार की संकट की घड़ी से गरीब लोगों के घरों में खाने पीने के सामान की दिक्कत हो गई । रोजमर्रा की आमदनी से परिवार चलाने वालों के सामने खाने - पीने के सामान और रुपए पैसे का संकट खड़ा हो गया ।
इस घड़ी से निजात दिलाने के लिए यूपी पुलिस समय कई चेहरे और संगठन सामने आने शुरू हो गए । जानकारी के अनुसार पुलिस को जितना निर्दयी और निष्ठुर समझा जाता है उतना नही है । किसी भी संकट के समय मे पुलिस पीछे नही होती ।थाना झिंझाना की बिडौली पुलिस इंचार्ज देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बिडौली मे राशन का सामान वितरण किया ।
थाना झिंझाना की चौसाना पुलिस चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार व उप निरीक्षक के साथ अर्जुन सिंह के साथ गरीब लोगों को खाना खिलवाया । झिंझाना मे भी नगर पंचायत अपने गरीब लोगो तक विधवा पैंशन , राशन वितरण के साथ जरूरतमंदो तक खने का सामान भेजने की तैयारी कर रही है । जमालपुर के प्रधान शिवकुमार द्वारा भी आज अपने गांव के गरीबों को राशन दिया गया ।
हालांकि इन संगठनों से थोड़ी राहत तो मिलती है परंतु वह आजादी नहीं जो आदमी अपना काम और मेहनत करके अपने परिवार की गुजर-बसर करता था कोरोना की बीमारी के चलते मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो चुका है । लोगों के पास न तो पैसा है और नहीं घरेलू सामान
सलाम खाकी न्यूज चौसाना के सुहैल राणा के साथ ऊन के विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment