Advertisement

बाकरगंज यह हालात हैं देखे भी इतनी अधिक भीड़ रोड पर है यह बाकरगंज बाजार का यह आलम है ना लोगों ने मार्क्स लगा रखा है ना कोई दूरियां बना रखी है

आज तारीख 27 दिन शुक्रवार सुबह का समय 10:00 हुआ है  सब एक दूसरे से हाथ पकड़ कर बात कर रहे हैं और बाकरगंज थाना

इंचार्ज गाड़ी सामने खड़ी है अब तो लगता है योगी सरकार को और भी कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री इस

महामारी को जो पूरे विश्व में दहशत फैला रखा है उसको खत्म करने में जनता का भी सहयोग चाहिए जनता कम से कम तीन-चार दिन

का सामान अपने घर पर रखें जिससे कम से कम चार चार दिन भीड़ नहीं रहेग संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्त संगठन

द्वारा जो शहीदी दिवस मनाना था वह इस रूप में लोगों को भोजन करवाकर पैकेट बटवा कर और लोगों की दूरी बनाकर पैकेट दिए गए

जो हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी बी यस बे दी साहब ने उत्तर प्रदेश प्रभारी मनोज मिश्रा जी को निर्देश दिए की जितनी भी बन सके

गरीबों को भोजन मुहैया कराने का कोशिश करें जितना भी बन सकता है कानपुर के जिला अध्यक्ष प्रतीप सिंह जी ने इस कदम को

आगे बढ़ाया जिसमें हमारा एक मित्र जो संस्था से ताल्लुक रखता है जिसका नाम हर्ष निगम है मैं उसको बहुत बधाई दूंगा कि उसने इस

कार्य को 21 दिन के लिए प्रदेश प्रभारी जी के कहने पर यह कार्य चालू कर दिया मैं मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ सलाम खा की चैनल की

रिपोर्ट कानपुरअमित सिंह हर्ष निगम मोहम्मद इफ्तिखार शिवम चौरसिया स्वतंत्र दुबे जिला अध्यक्ष प्रतीप सिहं विष्णु गुप्ता जी

अशोक गुप्ता जी अंकित सिंह राठौर रोहन राठौर और उत्तर प्रदेश के
प्रभारी संस्था आप और हम के राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्त संगठन


मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ कानपुर

No comments:

Post a Comment