Pages

मैनपुरी न्यूज़ : मौत का सामान बनाते हुए पकड़ा गया एक अभियुक्त , पहले भी तमंचा फैक्ट्री के संचालन में जेल जा चुका है अभियुक्त

तमंचा फैक्ट्री चलाने के आरोप में पहले भी जेल गया था अभियुक्त

 थाना किशनी जनपद मैनपुरी 16 मार्च 2020


        मैनपुरी जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अवैध हथियार एवं मानचित्र वांटेड अपराधियों की धरपकड़ में चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना किशनी की पुलिस ने तमंचे की फैक्ट्री चलाते हुए एक अभियुक्त को दबोच लिया । जबकि एक अभियुक्त फरार होने में कामयाब हो गया ।‌
अस्लाह फ़ैक्ट्री का भंडाफोड़ , तमंचे बरामद , तस्कर गिरफ़्तार

तमंचा बनाते हुए राजू उर्फ़ राजेश गाँव मधुपुरी निवासी, गिरफ़्तार हुआ । इसका एक साथी प्रमोद भाग निकला। मौक़े से 05 बने हुए तथा 02 अधबने तमंचे सहित भारी मात्रा में लोहे की नाल व उपकरण बरामद किये गये। 

यह अपराधी पहले भी अवैध असलाह 
फ़ैक्टरी के साथ गिरफ़्तार होकर जेल जा चुका है।




सलाम खाकी न्यूज दिल्ली मुख्यालय से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा‌ की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment