Pages

नशा तस्करों पर फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बड़ी खबर फ़तेहाबाद

प्रदेश पुलिस प्रमुख मनोज यादव द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ करने के लिए दिए  गए आदेशों अनुसार फ़तेहाबाद एसपी राजेश कुमार के निर्देशों अनुसार जिला के एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर रूपेश कुमार की नशा तशकरों पर बड़ी कारवाही

फ़तेहाबाद के गांव Mp रोही से धांगर रोड पर  नाकाबंदी के दौरान एक युवक को मोटरसाइकिल पर 25 ग्राम 30 मिली ग्राम हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

युवक की पहचान गांव ठसका निवासी  हॉल हाऊसिंग बोर्ड कालोनी हिसार के आनन्द पुत्र  विरेदर पुत्र छबील दास जाती बिश्नोई के रूप में हुई है

जिसके खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में मुकदमा नंबर 100 U/S 21b 61,85 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही सदर थाना पुलिस कर रही हैं ।

जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर रूपेश चौधरी ने कहा की एसपी राजेश कुमार के निर्देशों अनुसार हमारी एंटी नारकोटिक्स टीम लगातार नशा तशकरों पर नजर बनाए हुए हैं


नशा तशकरों को किसी भी कीमत पर नही बक्शा जा रहा

हमारी एंटी नारकोटिक्स पुलिस टीम नशा तस्करी को खत्म करने के लिए ततपर हैं ।।।

No comments:

Post a Comment