Advertisement

कोतवाली देहात : कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रधानमंत्री के लाॅकडाउन की घोषणा के दूसरे दिन पूर्ण सफल रहा

ऋषि त्यागी बिजनौर
क्षेत्र के सभी बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। पुलिस ने क्षेत्र में सब्जी की कालाबाजारी को रोकने के लिए उचित दामों में सब्जी विक्रेताओं से

डोर टू डोर सब्जी बिकवायी। यहां तक कि मेडिकल स्टोर, किराना व सब्जियों की दुकान भी नहीं खुली और लोग अपने-अपने घरों में

दिखाई दिये। सीओ नगीना नेक्षेत्र का भ्रमण किया। मंदिर में पूजा करने वाल श्रद्धालु व मस्जिदों में नमाज पढ़ने वालों की संख्या भी न के बराबर दिखाई दी।

                        कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बरुकी, शादीपुर, अकबराबाद, महेश्वरी जट व कस्बा कोतवाली के अलावा हर गांव में

प्रधानमंत्री के लॉक डाउन की घोषणा के दूसरे दिन भी बुधवार को पूर्ण असर दिखाई दिया। दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही।

नेशनल हाइवे 74 समेत सड़को पर सन्नाटा छाया हुआ हैं।

 बच्चे ओर बड़े कमरों में क़ैद हो गया है। प्रधानमंत्री के 21 दिन की लॉक डाउन का मंदिर व मस्जिदों में माइक के ज़रिए ऐलान कराया

गया। लाॅकडाउन के चलते लोग अपने घरों से बाहर न निकले । पुलिस-प्रशासन की लोगो पर पैनी नज़र रही। कस्बा कोतवाली देहात

के मुख्य तिराहे पर सी ओ नगीना अर्चना सिंह  कस्बा कोतवाली देहात में मेडिकल स्टोर, मदिरा, किराना व सब्जियों की दुकान

पूर्णतया बंद रही। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार व समाजसेवी शमीम अख्तर ने सब्जी को कालाबाजारी को रोकने के लिए कस्बा

कोतवाली देहात के मोहल्ला रजा कॉलोनी, रहमुल्ला कॉलोनी, हरिजन बस्ती, मोहल्ला सादात, हिंदू कॉलोनी व अथर कॉलोनी आदि

में डोर टू डोर उचित दामों पर प्याज 30 रुपये किलोग्राम, मटर 40 रुपये किलोग्राम, आलू 30 रुपये किलोग्राम, टमाटर 40 रुपये

किलोग्राम, गोभी 25 रूपये किलोग्राम सब्जी विक्रेता से अपने सामने खड़े होकर सब्जिया बिकवायी।

No comments:

Post a Comment