Advertisement

पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशो के बीच मुठभेड़। एक बदमाश घायल। जबकि दूसरा चकमा देकर फरार मौके पर पुलिस बल और एसओजी की टीम फरार बदमाश की खेतो मे तलाश कर रही है। जबकि घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है

चांदीनगर
खटटा डोला नहर मार्ग पर शुक्रवार एक बाइक सवार दो बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जबकि एक मोके से फरार हो गया ।

शुक्रवार शाम लगभग सात बजे खट्टा - डोला मार्ग की पूर्वी यमुना नहर पर पुलिस चैकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक बाइक पर

सवार दो बदमाशो ने पुलिस को देखकर उनपर फ़ायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान मवाना के

सटला गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश भूरा उर्फ इसरार पुत्र मटरू इशाक को पुलिस की गोली लग गयी जिसके चलते बाइक फिसल

कर खेतो में जा गिरी। जिसके बाद भूरा का साथी पुलिस से बचकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर खेकडा सीओ दीलीप सिह भी मौके पर पहुचे और जानकारी ली उधर फरार बदमाश की तलाश मे

पुलिस खेतो मे काबिगं कर रही है। पुलिस ने भूरा को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि भूरा उर्फ इसरार के खिलाफ मेरठ में लूट ,हत्या का प्रयास , चोरी व गैंगेस्टर आदि में

एक दर्जन सेNB अधिक मुकदमे दर्ज है। आरोपी से एक स्प्लेंडर बाइक  , एक तमंचा ,2 खोके ,2 जिंदा कारतूस बरामद की गयी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment