Advertisement

लाखों रुपये की 56 ग्राम हेरोइन के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार

फतेहाबाद, 26 मार्च। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने एक हेरोइन रखने के मामले मे एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार

किया है। पुलिस ने पकड़े गये बन्टु उर्फ बन्टी निवासी पीरांवाली जिला हिसार से 56 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसके खिलाफ थाना

शहर फतेहाबाद मे मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को नजदीक रतिया मोङ पुल हिसार फतेहाबाद वाईपास से किया काबू

है। पुलिस आज आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर जहां उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। सीआईए से एएसआई रिछपाल

सिंह ने गस्त सके दौरान रतिया रोड़ पर गस्त पर थे उसी दौरान उक्त को हेरोइन सहित काबू कर लिया। पुलिस के पुछने पर बन्टु उर्फ बन्टी

उक्त ने हेरोइन बारे बताया कि हेरोइन मन्जीत उर्फ मन्नी निवासी पीरावांली से खरीद कर लाया था। हेरोइन छिन्दो निवासी गुरनानक

पुरा मोहल्ला फतेहाबाद को देनी थी। पुलिस इन दोनों को भी

गिरफ्तार किया गया। मामले की आगामी कार्यवाही कर रहे एएसआई रणजीत सिहं ने तीनों आरोपियों कोर्ट मे पेश कर हिसार भेज दिया।

No comments:

Post a Comment