फतेहाबाद, 18 मार्च।
फतेहाबाद, 18 मार्च। स्पैशल स्टाफ फतेहाबाद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री राजेस कुमार के दिशानिर्देश अनुसार जिला मे चलाये जा रहे नशे खिलाफ शक्त अभियान के तहत नशा तस्करों पर
कार्यवाही करते हुए कल नाकाबन्दी के दौरान एक कार मे सवार दो व्यक्तियों को 44 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ सदर थाना फतेहाबाद मे
मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। जिन्हे आज कोर्ट मे पेश कर असली सप्लायर की तलाश के लिए पुलिस रिमाम्ड पर लिया है। जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि कल
एएसआई हरपाल सिंह के नेतत्वृ मे स्पेशल स्टाफ की टीम ने सालमखेङा रोङ पर चबलामोरी मोङ टी प्वाईंट पर नाकाबन्दी की हुई थी। उसी दौरान गांव चबलामोरी की तरफ से तेज गति से आ रही
एक कार को चैकिगं के लिए रुकवाने का ईशारा किया तो कार चालक ने अपनी कार को एक दम ब्रेक लगाकर वापिस मोङने लगा। जिस पर पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए कार सवार व उसके
साथ बैठे व्यक्ति को काबू कर लिया। पकड़े गये दोनो आरोपियों की पहचान विकास व पृथ्वी उर्फ मल्ला उर्फ लंगङा बाबा निवासी ढाणी भोडिया बिश्नोईयान रोङ सदलपुर थाना आदमपुर जिला हिसार के
रुप मे हुई है। मामले की आगामी जांच कर रहे जांच अधिकारी एसआई जुगलाल ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया
ताकी असली सप्लायर का पता लगाकर उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकें।
----------------------------------------
फतेहाबाद, 18 मार्च। शहर रतिया पुलिस ने भैस चोरी के मामले मे पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे तीसरे आरोपी नथा सिंह निवासी रतिया को गिरफ्तार किया है। भैस चोरी के मामले मे शामिल दो
आरोपियों को रतिया कस्बे से गिरफ्तार किया गया था। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताय कि दिनांक 05.03.2020 को हरविन्द्र सिंह निवासी रतिया ने शिकायत दर्ज करवाई कि रात के समय कोई
आज्ञात व्यक्ति मेरी एक भैस व कट्ड़ा चोरी करके ले गये है। जिस पर चोरी का मामला दर्ज करके एचसी रोहताश द्वारा क्रायवाही अमल मे लाई गई। मामले मे अहम सुराग जुटाते हुए चोरी मे शामिल राकेश
उर्फ सोनी व हरपाल निवासी रतिया को दिनांक 12.03.2020 को रतिया से गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने पुलिस को बताया की भैस चोरी मे हमारे साथ नाथा सिंह भी शामिल था। चोरी की गई भैस हमने
किसी राह चलते व्यापारी को 25 हजार रुपये मे बेच दी जिसमे हमें 9 हजार रुपये थे। पुलिस ने भैस चोरी को तीसरे आरोपी नाथा उपरोक्त को भी कल अदालत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने
कोर्ट से एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लेकर उससे 14 बजार रुपये बरामद कर लिये है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर हिसार जेल भेज दिया।
----------------------------------------
फतेहाबाद, 28 मार्च। शहर थाना फतेहाबाद के अंतगर्त पुलिस चौकी गुरुनानक पुरा ने रात के समय घर मे घुसकर चोरी करने के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट मे
पेश कर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए इंचार्ज एसआई रणजीत सिंह ने बताया कि 27 तारिख को राजपाल निवासी गुरुनानक पुरा मोहल्ला फतेहाबाद ने
शिकायत दर्ज कराई कि रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर मे घुसकर 90 हजार रुपये की नगदी व जेवरात चोरी करके ले गया। जिस सम्बन्ध मे थाना शहर फतेहाबाद मे चोरी का मामला दर्ज किया
गया। जांच के दौरान पाया गया कि चोरी का एक आरोपी सिरसा जेल मे किसी मामले मे बन्द है। उक्त आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर उससे पुछताछ की तो उसने बताया कि इस चोरी मे विक्की
उर्फ सलेडा निवासी फतोहाबाद भी उसके साथ था। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट से रिमाण्ड पर लेकर चोरी किये रुपये व जेवरात बारे पुछताछ कर रही है।
---------------------------------------
फतेहाबाद, 28 मार्च। शहर टोहाना पुलिस ने 25 हजार कि ईलायची चोरी करने के आरोप मे गिरप्तार किया है। जिसे आज कोर्ट मे पेश कर हिसार जेल भेज दिया मामले की जानकारी देते हुए एएसआई
हरदयाल ने बताया कि कल विवेक बांसल निवासी मॉडल टाउन, टोहाना की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने ईलायची चोरी के आरोपी को शहर टोहाना से गिरफ्तार कर उस से
चोरी कि गई ईलायची बरामद कर ली है। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है।
आरोपियो को आज कोर्ट मे पेश कर, लिया पुलिस रिमाण्ड पर
फतेहाबाद, 18 मार्च। स्पैशल स्टाफ फतेहाबाद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री राजेस कुमार के दिशानिर्देश अनुसार जिला मे चलाये जा रहे नशे खिलाफ शक्त अभियान के तहत नशा तस्करों पर
कार्यवाही करते हुए कल नाकाबन्दी के दौरान एक कार मे सवार दो व्यक्तियों को 44 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ सदर थाना फतेहाबाद मे
मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। जिन्हे आज कोर्ट मे पेश कर असली सप्लायर की तलाश के लिए पुलिस रिमाम्ड पर लिया है। जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि कल
एएसआई हरपाल सिंह के नेतत्वृ मे स्पेशल स्टाफ की टीम ने सालमखेङा रोङ पर चबलामोरी मोङ टी प्वाईंट पर नाकाबन्दी की हुई थी। उसी दौरान गांव चबलामोरी की तरफ से तेज गति से आ रही
एक कार को चैकिगं के लिए रुकवाने का ईशारा किया तो कार चालक ने अपनी कार को एक दम ब्रेक लगाकर वापिस मोङने लगा। जिस पर पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए कार सवार व उसके
साथ बैठे व्यक्ति को काबू कर लिया। पकड़े गये दोनो आरोपियों की पहचान विकास व पृथ्वी उर्फ मल्ला उर्फ लंगङा बाबा निवासी ढाणी भोडिया बिश्नोईयान रोङ सदलपुर थाना आदमपुर जिला हिसार के
रुप मे हुई है। मामले की आगामी जांच कर रहे जांच अधिकारी एसआई जुगलाल ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया
ताकी असली सप्लायर का पता लगाकर उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकें।
----------------------------------------
शहर रतिया पुलिस ने भैस चोरी के मामले मे किया तीसरा आरोपी काबू:-
फतेहाबाद, 18 मार्च। शहर रतिया पुलिस ने भैस चोरी के मामले मे पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे तीसरे आरोपी नथा सिंह निवासी रतिया को गिरफ्तार किया है। भैस चोरी के मामले मे शामिल दो
आरोपियों को रतिया कस्बे से गिरफ्तार किया गया था। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताय कि दिनांक 05.03.2020 को हरविन्द्र सिंह निवासी रतिया ने शिकायत दर्ज करवाई कि रात के समय कोई
आज्ञात व्यक्ति मेरी एक भैस व कट्ड़ा चोरी करके ले गये है। जिस पर चोरी का मामला दर्ज करके एचसी रोहताश द्वारा क्रायवाही अमल मे लाई गई। मामले मे अहम सुराग जुटाते हुए चोरी मे शामिल राकेश
उर्फ सोनी व हरपाल निवासी रतिया को दिनांक 12.03.2020 को रतिया से गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने पुलिस को बताया की भैस चोरी मे हमारे साथ नाथा सिंह भी शामिल था। चोरी की गई भैस हमने
किसी राह चलते व्यापारी को 25 हजार रुपये मे बेच दी जिसमे हमें 9 हजार रुपये थे। पुलिस ने भैस चोरी को तीसरे आरोपी नाथा उपरोक्त को भी कल अदालत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने
कोर्ट से एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लेकर उससे 14 बजार रुपये बरामद कर लिये है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर हिसार जेल भेज दिया।
----------------------------------------
रात के समय घर मे घुसकर नगदी व जेवरात चोरी करने वाला आरोपी काबू-
फतेहाबाद, 28 मार्च। शहर थाना फतेहाबाद के अंतगर्त पुलिस चौकी गुरुनानक पुरा ने रात के समय घर मे घुसकर चोरी करने के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट मे
पेश कर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए इंचार्ज एसआई रणजीत सिंह ने बताया कि 27 तारिख को राजपाल निवासी गुरुनानक पुरा मोहल्ला फतेहाबाद ने
शिकायत दर्ज कराई कि रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर मे घुसकर 90 हजार रुपये की नगदी व जेवरात चोरी करके ले गया। जिस सम्बन्ध मे थाना शहर फतेहाबाद मे चोरी का मामला दर्ज किया
गया। जांच के दौरान पाया गया कि चोरी का एक आरोपी सिरसा जेल मे किसी मामले मे बन्द है। उक्त आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर उससे पुछताछ की तो उसने बताया कि इस चोरी मे विक्की
उर्फ सलेडा निवासी फतोहाबाद भी उसके साथ था। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट से रिमाण्ड पर लेकर चोरी किये रुपये व जेवरात बारे पुछताछ कर रही है।
---------------------------------------
25 हजार कि ईलायची चोरी सहित आरोपी काबू:
पुलिस ने आज कोर्ट मे पेश कर, भेजा जेल
फतेहाबाद, 28 मार्च। शहर टोहाना पुलिस ने 25 हजार कि ईलायची चोरी करने के आरोप मे गिरप्तार किया है। जिसे आज कोर्ट मे पेश कर हिसार जेल भेज दिया मामले की जानकारी देते हुए एएसआई
हरदयाल ने बताया कि कल विवेक बांसल निवासी मॉडल टाउन, टोहाना की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने ईलायची चोरी के आरोपी को शहर टोहाना से गिरफ्तार कर उस से
चोरी कि गई ईलायची बरामद कर ली है। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment