Advertisement

ललितपुर न्यूज : तहसीलदार के सुरक्षाकर्मी होमगार्ड ने की किसान के साथ बदसूलूकी , किसानों की मांग पर तहसीलदार ने थाने से 151 की कार्यवाही में भेजा जेल

किसानो के साथ अभद्रता करने पर तहसीलदार के गनर को भेजा जेल



ललितपुर  उत्तर प्रदेश 8 मार्च 2020

जहां प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था एवं शान्ति बनाने हेतु उ0प्र0पुलिस के साथ उ प्र होमगार्ड का सहारा लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास कर रही है।
उसके विपरीत आज मड़ावरा तहसील में तहसीलदार सौरभ पाण्डेय की रक्षा में तैनात गनर हरदेव सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने तहसील में आये किसानो के साथ अभद्रता की जिसको संज्ञान में लेकर तहसील के अधिवक्ताओ द्वारा होमगार्ड को समझाने का प्रयास किया तो उक्त हरदेव सिंह ने अधिवक्ताओ के साथ भी अभद्रता करने में कोई कसर नही छोड़ी,अधिवक्ताओ ने जिसकी शिकायत तत्काल तहसीलदार से की ,

जिसको संज्ञान में लेते हुए अपने गनर के विरुद्ध मड़ावरा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, प्रभारी निरीक्षक ने तहरीर के आधार पर होमगार्ड के विरुद्ध आईपीसी की धारा 151 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उपजिलाधिकारी मड़ावरा न्यायलय में पेश किया जहां पर जमानत को ख़ारिज करते हुए जेल भेज दिया है।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment