Advertisement

12 किलो 800 ग्राम कचरा डोडा पोस्त के साथ एक महिला काबू

फतेहाबाद, 19 मार्च। एंटी नारकोटिक स्टाफ फतेहाबाद पुलिस ने गस्त के दौरान नजदीक पुराना बस अडडा कचरा डोडा पोस्त रखने के आरोप मे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मादक

पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। तस्करी मे पकड़ी गई आरोपियों को कल पुलिस कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। एसआई टेकचन्द ने बताया कि गस्त के

दैरान पुलिस टीम बस अडडा फतेहाबाद की तरफ जा रहे थे जब पुलिस पुराना बस अड्डा फतेहाबाद के पास पहुचे तो सामने रेस्ट हाउस के नजदीक एक महिला अपने दोनो हाथो मे दो बैग लिये हुये

 दिखाई दी। उक्त महिला पुलिस जाट धर्मशाला की तरफ चलने लगी। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त महिला को काबू करके दोनो बैगो को चैक करने पर 12 किलो 800 ग्राम कचरा डोडो पोस्त बरामद

हुआ। तस्करी के आरोप मे पकड़ी गई महिला की पहचान सम्मो बाई उर्फ सोमा निवासी वार्ड न0 5 सिन्धी कैम्प थाना बाङी जिला रायसेन मध्यप्रदेश के रुप मे हुई है। इस सम्बन्ध मे शहर थाना फतेहाबाद से एसआई बलदेव आगामी कार्यवाही कर रहे है।

No comments:

Post a Comment