Advertisement

किसानों ने किया घंटो प्रदर्शन।एन, एच,102 पर कर्जा के समीप दिया धरना मौके पर पहुंचे अधिकारी व पूर्व मंत्री अजित कुमार

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।

कृषि इनपुट सब्सिडी से बंचित किसानों ने एन, एच102,पर कर्जा के समीप दिया धरना।

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मरबन प्रखंड के सैकड़ो किसान कृषि विभाग

की लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरे।जहाँ आज सारे लोग कोरोना को लेकर परेशान वही किसान प्राकृति आपदा ओले व

बारिश के कारण  सोचने पर मजबूर।


किसानों ने किया घंटो प्रदर्शन।एन, एच,102 पर कर्जा के समीप दिया धरना।मौके पर पहुंचे अधिकारी व पूर्व मंत्री अजित कुमार।

किसानों के समस्याओं पर वार्ता के उपरांत जिला कृषि पदाधिकारी ने मरबन के किसानों को भी कृषि इनपुट का लाभ देने का किया

घोषणा।तब किसानों ने आंदोलन वापस लिया।



मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment