Advertisement

शामली के झिंझाना में बस में घुसकर बारातियों से मारपीट , डीजे पर हुआ था विवाद , दोनों पक्षों में हुआ सुलहनामा

डीजे पर झगडा होने के बाद विदाई के समय बस मे बैठे बारातियों के साथ मारपिटाई से भगदड




ज्ञानोपुरी मे यशपाल कश्यप की बेटी की बारात आई हुई थी थानाभवन के तितारसी गांव से 




झिंझाना ( शामली ) 26 फरवरी 2020 

            बुधवार को आज कस्बे में थानाभवन क्षेत्र से आई एक बारात में डीजे पर मनपसंद गाने को लेकर बारातियों व डीजे संचालक के बीच विवाद के कारण डीजे पक्ष के कुछ समर्थकों ने उसी समय हंगामा किया ।
                                    🖕
घटना की कहानी को बयां करता तितारसी गांव का निवासी सूर्य प्रकाश नामक एक बाराती

 और इसके अलावा विदाई के समय बस में बैठे बारातियों के साथ दर्जनों युवकों ने मारपीट कर दी । जिसमें 4 से 5 लोगों के घायल होने की सूचना है । मारपीट के कारण बारातियों में भगदड़ मच गई । सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लिया है । 

              आज बुधवार को कस्बे से लगी बस्ती ज्ञानोपुरी मे यशपाल कश्यप की बेटी की बारात थानाभवन क्षेत्र के गांव तितारसी से आई हुई थी । मारपीट की घटना होते ही रात में भगदड़ मच गई । दुल्हन पक्ष के लोगों ने मीडिया को बताया 

 बताया गया कि आज दोपहर बरात स्वागत के दौरान डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर बारातियों की कहासुनी हो गई थी । ‌बारातियों का कहना है कि उस समय डीजे संचालक का समर्थक एक युवक ऊपर से तारों के सहारे नीचे डीजे संचालक के पास उतरा । और उतरते ही विवाद करना शुरू कर दिया । उस समय तो मामला निपट गया । कुछ प्रत्याशियों ने मीडिया को बताया कि    


            उसके बाद करीब साढे पांच बजे  लड़की के फेरे चल रहे थे और बराती गाड़ी वाला चौक के पास खड़ी बस में बैठ रहे थे उसी समय शाम लगभग 6 बजे कथित रूप से दर्जनों युवकों ने बस में बैठे बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया ।


 इस घटना से बरात में हंगामा मच गया और उनमें अफरा-तफरी मच गई । बसा चालक ने बस को हटा दिया । सूचना पर तुरंत पुलिस भी पहुंच गई और जाकर भीड़ को तितर-बितर किया । दुल्हन के भाई ने पड़ोस के ही असलम आदि पर मारपीट का आरोप लगाया है 


 बता दे कि असलम गाड़ी वाला चौक पर स्थित पुलिस चौकी के सामने जूस की दुकान करता है और दुल्हन का भाई प्रमोद भी पुलिस चौकी के पीछे चाय की दुकान करता है । घरातियों के अनुसार फिलहाल पुलिस एक दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । थाना प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह का कहना है कि शादी में शराब पीने को लेकर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया था । उन्होंने आपस में फैसला कर लिया है । 







सलाम खाकी न्यूज झिंझाना से सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment