Advertisement

सलाम खाकी " पुलिस विभाग को समर्पित करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी

एन्टी नारकोटिक सैल फ़तेहाबाद के इंचार्ज एस0आई0 श्री टेक चन्द जी से "सलाम ख़ाकी" न्यूज़ के जिला-प्रभारी उजागर सिंह ने

मुलाकात की और  "सलाम खाकी" न्यूज चैनल फ़तेहाबाद के बारे में जानकारी दी। श्री टेक चन्द जी ने कहा कि नशा खोरो को धर- दबोचनॆ में ओर उनकी काली करतूतों को "सलाम खाकी" न्यूज चैनल जनता के सामने उजागर कर नोजवानों की लग रही

नशे की लत छुड़वाने मे मदद करेगा और इन युवाओ को नशा परोसने वाले दरिन्दो को सलाखो के पीछे पहुचाने में पुलिस का सहयोग करेंगे श्री टेक चन्द जी ने कहा कि हमारा पूरा डिपार्ट्मेन्ट "सलाम खाकी" न्यूज चैनल फ़तेहाबाद को पूरा सहयोग देगा और

 "सलाम खाकी" न्यूज चैनल फ़तेहाबाद के जिला प्रभारी उजागर सिह व "सलाम खाकी" न्यूज चैनल के चीफ़ एडिटर श्री ज़मीर आलम जी को पूरे पुलिस विभाग ने देश के नं0-1, चैनल " सलाम खाकी " पुलिस विभाग को समर्पित करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी।

No comments:

Post a Comment