Advertisement

आज नशे के चक्कर में नोजवान अपनी जिन्दगी के साथ साथ अपना परिवार भी खत्म कर रहे है

हैल्पिंग पयूर्स पीपल ट्रस्ट और गांधी ग्रूप के द्वारा आज सिरसा में नशा मुक्त अभियान को लेकर रोङ शो निकाला गया जिसमे संस्था के प्रधान जगपाल मान और उप -प्रधान मोंटी पंङित जी ने बताया कि

आज नशे के चक्कर में नोजवान अपनी जिन्दगी के साथ साथ अपना परिवार भी खत्म कर रहे है ।


अब भी समय है अगर समय रहते नशे पर काबू पा लिया जाऐ तो समाज को बचाया जा सकता है । इस मौके पर ट्रस्ट के कार्यकर्ता  अवतार बराङ, मान सिरसा, प्रविन , जितेन्द्र मलेका, सुलतान  आदि मौजूद थे। सब ने नशा ना करने कि कसम खाई ओर सिरसा वासियो से नशा बन्द करने कि अपील की है।

No comments:

Post a Comment