Advertisement

ललितपुर के महरौनी विकासखंड के नवागढ़ में महामस्तकाभिषेक बुधवार को श्रद्धा-भक्ति के साथ आयोजित किया गया

वार्षिक मेला और महामस्तकाभिषेक में उमड़े श्रद्धालु



तीर्थ, मंदिर, मूर्तियां हमारी सांस्कृतिक धरोहर : आचार्य श्री विनिश्चयसागर


18 मंडलीय अरनाथ विधान भक्तिभाव से किया
प्राचीन साधना स्थली है नवागढ़ : सुरेश आईएएस



ललितपुर (उ०प्र०) 26 फरवरी 2020



जनपद के महरौनी विकासखंड में स्थित प्रागैतिहासिक क्षेत्र नवागढ़ में आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में ब्र. जय निशांत भैया के निर्देशन में बुधवार को वार्षिक मेला और महामस्तकाभिषेक में श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस दौरान  प्रातः मंगलाष्टक, पात्रशुद्धि ,अभिषेक,शन्तिधारा,नित्य महापूजन विधि विधान के साथ भारी  श्रद्धा-आस्था  पूर्वक की गई ।


 नवागढ़ क्षेत्र का वार्षिक मेला और महामस्तकाभिषेक बुधवार को श्रद्धा-भक्ति के साथ आयोजित किया गया। इस दौरान 18 मंडलीय अरनाथ विधान किया भक्तिभाव के साथ किया गया। क्षेत्र का वार्षिक मेला भगवान अरनाथ स्वामी के गर्भकल्याणक फाल्गुन शुक्ल तृतीया को होता है जिसमें वर्ष में एकबार मूलनायक भगवान का महामस्तकाभिषेक किया जाता है। 


आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज तथा उनके संघस्थ श्रमण मुनि श्री  नेमीसागर जी महाराज, मुनि श्री प्रांजल सागर जी महाराज, मुनि श्री प्रवीरसागर जी महाराज, मुनि श्री प्रवर सागर जी महाराज, मुनि श्री प्रत्यक्ष सागर जी महाराज, मुनि श्री प्रज्ञान सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री वीरसागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री प्रज्ञान्स सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री प्रकीर्त सागर जी, ब्र. श्रीपाल भैया, ब्र. राहुल भैया  का सान्निध्य प्राप्त हुआ।

आयोजन के मुख्य अतिथि सुरेश जैन आईएएस भोपाल, न्यायमूर्ति विमला जैन (सेवानिवृत्त जस्टिस जबलपुर हाईकोर्ट) भोपाल को नवागढ़ कमेटी के पदाधिकारियों ने शाल, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
बहुत ऊर्जावान है साधना शैलाश्रय :
इस अवसर पर आचार्य विनिश्चयसागर महाराजजी  ने कहा नवागढ़ क्षेत्र के साधना शैलाश्रय अधिक ऊर्जावान हैं। यहां लंबे समय तक दिगंबर संतो ने साधना करते हुए इसके अतिशय को बढ़ाया है। तीर्थ, मंदिर, जिनालय, मूर्तियां हमारी सांस्कृतिक अमूल्य धरोहर हैं। इनका संरक्षण, संवर्द्धन हमारा दायित्व है।

निर्देशक ब्र. जय निशांत भैया व अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन शास्त्रि-परिषद के अध्यक्ष डॉ. श्रेयांस जैन बड़ौत ने बताया कि मंत्रात्मक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव करना सार्थक है, सादगीपूर्ण, प्रदर्शन रहित, अपव्यय से रहित , आगमानुसार इस आयोजन में मंत्राराधन, सामूहिक सस्वर भक्तिपाठ, पात्रों की शुद्धि-विशुद्धि, योग साधना पूर्वक समस्त विधि सम्पन्न की गई है। नवागढ़ में पाषाण काल से वर्तमान काल तक निरंतर मानव सभ्यता जीवंत रहने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।


सुरेश जैन आईएएस भोपाल ने कहा कि  नवागढ़ में स्थित मटकाटोर शिला, कच्छप शिला, बगाज टोरिया की गुफा, फाइटोन पहाड़ी, जैन पहाड़ी की गुफाएं  जैन संतों की हजारों वर्ष प्राचीन साधना स्थली को प्रमाणित करती हैं।
उत्तरांचल-उत्तर प्रदेश तीर्थक्षेत्र कमेटी मंत्री डॉ. सुनील संचय ने बताया कि यहां चंदेल शासन काल के विशेष अवशेष सुरक्षित हैं ,जिनमें चंदेल बावड़ी ,चंदेल कूप ,साधना शैलाश्रय एवं चट्टानों पर अंकित अभिलेख,घंटे की ध्वनि वाला पाषाण विलक्षण है। राजनीतिक, सांस्कृतिक , व्यापारिक केंद्र के रूप में नवागढ़ की स्थापना गुप्तकाल में की गई, जिसे प्रतिहार काल में विस्तार दिया गया । चंदेल शासक मदन बर्मन ने यहां धार्मिक सांस्कृतिक विरासत को अत्यंत विस्तार दिया जिसका विवरण कालांजर प्रबोध में दिया गया है ।

विधि विधान की क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य  विनोद जैन, पंडित मनोज आहार, पंडित मनीष संजू, टीकमगढ़, पंडित ऋषभ शास्त्री , पंडित शोभालाल, पंडित संतोष शाहगढ़, अजित वैद्य आदि  द्वारा संपन्न की गयी। क्षेत्र के अध्यक्ष सनत जैन एडवोकेट,महामंत्री योगेंद्र जैन, राजकुमार चूना, वीरचंद नेकोरा, डॉ. विरधीचन्द्र जैन मड़ावरा, कपूर चन्द्र डूडा , डॉ. सुनील संचय, नरेंद्र मैनवार, अशोक मैनवार, सुरेन्द्र सोजना, नवीन जैन योगाचार्य बरेली, अनंदीलाल जैन,  सुनील वैद्य, अभिषेक जैन मौना, संजीव जैन ममता,  चंद्रभान जैन, कपूरचंद गौना, राजीव चंद्रपुरा, कैलाश शास्त्री, नवागढ़ तीर्थक्षेत्र कमेटी, जैन मिलन महावीर ललितपुर, जैन युवा जागृति मंडल, त्रिशला महिला मंडल, प्रियदर्शनी


महिला मंडल आदि का योगदान रहा। महोत्सव में संगीतकार पुष्पेंद्र एंड पार्टी ककरवाहा ने मधुर संगीत दिया।
महोत्सव में ललितपुर,मैनवार, सोजना, बड़ागांव, ककरवाहा, मड़ावरा, महरौनी, टीकमगढ़, शाहगढ़, नेकौरा, घुवारा, गुढ़ा, कुम्हेडी,छतरपुर, सागर,झाँसी, खरगापुर, दिल्ली, इंदौर, भोपाल, बंडा आदि अनेक स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह/अनिल जैन की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment