Advertisement

शामली के झिंझाना प्रभारी निरीक्षक ने हफ्ते में दो इनामी बदमाशों को दबोचकर‌ भेजा जेल‌ , अपराधियों मे हडकम्प मचा ,

15 हजार का ईनामी बदमाश , नगदी व तमंचे के साथ गिरफ्तार 


                  15 हजार का ईनामी फारूख


* डेड माह पहले बैदखेडी के पास हुई  2.65 लाख की लूट मे है शामिल

* 15,200 रुपये तथा एक तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद करने में पुलिस को मिली शानदार सफलता






झिंझाना ( शामली ) 2 फरवरी 2020  


करीब डेढ़ माह पूर्व मंसूरा  रोड पर बैदखेडी गेट के पास सहारनपुर के फाइनेंसर से हुई ₹2 .65 हजार रुपये की लूट  के चौथे और फरार एवं 15 हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है । पुलिस ने चौथे फरार लुटेरे के कब्जे से ₹15200 की नकदी एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने इस इनामी बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 15  हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है । 

              पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक फरवरी की देर रात पुलिस ने मुखबिर की शह पर गाडीवाला झिंझाना पर कही बाहर जाने की इंतजार मे खडे एक उस बदमाश को पकडने मे सफलता प्राप्त की , जिसने गत 27 दिसम्बर 2019 की शाम को करीब 7 बजे अपने तीन अन्य साथियों के साथ दो बाइको पर सवार होकर सहारनपुर के फाइनेंसर नेत्रपाल से 02 लाख 65 हजार रुपये की लूट की थी । इसका नाम फारुख पुत्र लियाकत  निवासी खुरगान थाना कैराना जनपद शामली है। 

           इससे पूर्व 2 जनवरी को कैराना पुलिस  मुठभेड़ मे साबिर अली पुत्र कौसर निवासी खुरगान व सरवर पुत्र आलम दीन निवासी गंदराऊ , थाना कैराना जनपद शामली को  दबोच कर 15 हजार रुपये की नगदी व तमंचा - कारतूस बरामद कर चुकी है । इसके बाद 28 जनवरी मे भी झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ 25 हजार के ईनामी व उक्त लूट मे शामिल रहे बदमाश जावेद पुत्र जमील निवासी खुरगान को मुठभेड के बाद दबोच कर 15 हजार पांच सौ रुपये की नगदी को एक तमंच्चे व दो कारतूस 315 बोर व एक बाइक के साथ बडी कामयाबी पा चुके है । 
          चार दिन पूर्व 28 जनवरी मे झिंझाना पुलिस के हत्थे चढा जावेद व उसकी बाइक 


        अब मात्र 4 दिन बाद ही बीती रात उक्त लूटे शामिल रहे और 15 हजार के फरार ईनामी बदमाश फारूख पुत्र लियाकत को भी 15200 रुपये बरामद करके थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बडी कामयाबी हासिल की है ।‌

             "फारूख का अपराधिक इतिहास" 

      यदि फारूख के अपराधिक इतिहास की बात करे तो फारूख पर आज की तारिख मे एक दर्जन मुकदमे हो चुके है जिनमे 9 मुकदमे झिंझाना के , एक मुकदमा कैराना तथा दो मुकदमे सहारनपुर के पाये गये है जो निम्न है । 
1. मुअस 644/ 16  2/3 गैंगस्टर एक्ट झिंझाना जनपद शामली 
2. मुअस 102 / 16,  395 IPC झिंझाना
3. मुअस 58 / 16 , 356 IPC  झिंझाना
4. मुअस  869/19 , 392 , 411 IPC झिंझाना
5 मुअस. 307 / 11 , 2/3 गैगस्टर एक्ट झिंझाना
6. मुअस 36 /2020 , 307 IPC झिंझाना
7 मुअस  40/2020 , 3/25 आर्मस एक्ट झिंझाना
8. मुअस 233/11 , 25 आर्मस एक्ट झिंझाना
9 मुअस 219 / 11 , 392 , 411 झिंझाना
10. मुअस . 530 /14 आबकारी अधिनियम कैराना 
11. मुअस  114/11 , 392   Ps गंगोह , सहारनपुर 
12 . मुअस 171/11 , 406 IPC थाना नकुड , जनपद सहारनपुर 
           --------+-+---------











सलाम खाकी न्यूज झिंझाना (शामली) से अफजाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment