20 मार्च को बानपुर में मनाया जाएगा वीरांगना महारानी अवन्ति बाई लोधी वलिदान दिवस,,,,
अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में ग्राम डगराना में हुई सामाजिक बैठक,,,,
ललितपुर ( उ०प्र०) 19 फरवरी
विकास खण्ड बार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डगराना स्थित मारुति नंदन आश्रम परिसर में अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा एवं स्वामी ब्रह्मानन्द विग्रेड के तत्वधान में पूर्व प्रधान मुन्नालाल राजपूत के मुख्यातिथ्य तथा हलकाई सिंह राजपूत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमे सर्व सहमति के चलते आगामी 20 मार्च को कस्बा बानपुर में भारत की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना महारानी अबन्ति बाई लोधी का वलिदान दिवस मनाए जाने की रूपरेखा तय की गई। बताया गया है कि 20 मार्च को कस्बा बानपुर के खेल ग्राउंड में बड़े ही धूम-धाम से महारानी साहिबा का बलिदान दिवस मनाया जाएगा।
जिसमें उत्तर-प्रदेश सरकार के तमाम विधायक, मंत्रियों के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक विचारक शिरकत करेंगे। बैठक के दौरान बारी बारी से वक्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की, और कस्बा बानपुर में जुलूस के माध्यम से यात्रा निकाली जाएगी।
इस मौके पर शिक्षक ऊदल सिंह, फूल सिंह, शिक्षक रामरक्षपाल सिंह, एड जगभान सिंह राजपूत सैदपुर, पत्रकार धनीराम सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह बिल्ला, राघवेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह राजपूत सैदपुर, बलराम सिंह जरया, हुकुम प्रताप सिंह, बीर सिंह, रामकुमार भैरा, सुरेंद्र सिंह, उजागर सिंह, पप्पू नीमटौरिया, रामावतार, मोहन सिंह, तखत सिंह, खिलान सिंह, सूरत सिंह,
नेकपाल सिंह, जयसिंह, जुझार सिंह करौंदा, मेघराज सिंह, अजय सिंह, ब्रजेश सिंह, चन्द्रपाल सिंह जरया के अलावा भारी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। और कार्यक्रम का संचालन पत्रकार धनीराम सिंह राजपूत करौंदा एवं शिक्षक रामरक्षपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में ग्राम डगराना में हुई सामाजिक बैठक,,,,
ललितपुर ( उ०प्र०) 19 फरवरी
विकास खण्ड बार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डगराना स्थित मारुति नंदन आश्रम परिसर में अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा एवं स्वामी ब्रह्मानन्द विग्रेड के तत्वधान में पूर्व प्रधान मुन्नालाल राजपूत के मुख्यातिथ्य तथा हलकाई सिंह राजपूत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमे सर्व सहमति के चलते आगामी 20 मार्च को कस्बा बानपुर में भारत की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना महारानी अबन्ति बाई लोधी का वलिदान दिवस मनाए जाने की रूपरेखा तय की गई। बताया गया है कि 20 मार्च को कस्बा बानपुर के खेल ग्राउंड में बड़े ही धूम-धाम से महारानी साहिबा का बलिदान दिवस मनाया जाएगा।
जिसमें उत्तर-प्रदेश सरकार के तमाम विधायक, मंत्रियों के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक विचारक शिरकत करेंगे। बैठक के दौरान बारी बारी से वक्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की, और कस्बा बानपुर में जुलूस के माध्यम से यात्रा निकाली जाएगी।
इस मौके पर शिक्षक ऊदल सिंह, फूल सिंह, शिक्षक रामरक्षपाल सिंह, एड जगभान सिंह राजपूत सैदपुर, पत्रकार धनीराम सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह बिल्ला, राघवेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह राजपूत सैदपुर, बलराम सिंह जरया, हुकुम प्रताप सिंह, बीर सिंह, रामकुमार भैरा, सुरेंद्र सिंह, उजागर सिंह, पप्पू नीमटौरिया, रामावतार, मोहन सिंह, तखत सिंह, खिलान सिंह, सूरत सिंह,
नेकपाल सिंह, जयसिंह, जुझार सिंह करौंदा, मेघराज सिंह, अजय सिंह, ब्रजेश सिंह, चन्द्रपाल सिंह जरया के अलावा भारी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। और कार्यक्रम का संचालन पत्रकार धनीराम सिंह राजपूत करौंदा एवं शिक्षक रामरक्षपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
No comments:
Post a Comment