Pages

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मोतीझील में एआईडीएसओ एवं एआईडीवाईओ के संयुक्त तत्वाधान में आजादी आंदोलन के गैर-समझौतावादी धारा के महान योद्धा शहीद चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस मोतीझील में मनाया गया

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मोतीझील
    में  एआईडीएसओ एवं एआईडीवाईओ के संयुक्त तत्वाधान में आजादी आंदोलन के गैर-समझौतावादी धारा के महान योद्धा शहीद चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस मोतीझील में मनाया गया।
           कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रमोद कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद चंद्रशेखर आजाद के तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ।
            शहादता समारोह को संबोधित करते हुए एआईडीवाईओ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि आजादी आंदोलन में चंद्रशेखर आजाद क्रांतिकारी संगठन हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन

 एसोसिएशन के एक नेता के बतौर अंग्रेजी साम्राज्यवाद से देश को स्वतंत्र करने के लिए जीवन के अंतिम क्षण तक लड़ते रहे। उनका सपना आजादी के बाद धर्मनिरपेक्ष एवं समानता पर आधारित समाजवादी भारत बनाने का था। लेकिन वर्तमान की भाजपा नीत


 केंद्र सरकार छात्रों शिक्षा और रोजगार देने में पूरी तरह विफल है। जनजीवन के इन सवालों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बीजेपी-आरएसएस विभाजनकारी कानून CAA-NRC लागू की है। उनके


नेता जगह-जगह नफरत भरे बयानों से लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ में सरकार देश के  क्रांतिकारियों,मनीषियों एवं निर्माताओं के गौरवशाली परंपरा को मटियामेट कर रही है।


             सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन(AIDSO)  के जिला अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जैसे चरित्रों के जीवन

संघर्ष से सीख लेकर आज छात्र-नौजवानों को हर तरह के धार्मिक कट्टरता एवं दकियानूसी विचारों से मुक्त होकर जनजीवन के सवालों को लेकर आंदोलन तेज करना ही चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


           कार्यक्रम को रजत कुमार, पप्पू कुमार, सौरभ कुमार, श्रेया कुमारी, अनिकेत, उर्वशी, शीतल कुमारी, प्रियांशु कुमार, सतीश कुमार, खुशबू कुमारी, आयुषी कुमारी, माही गुप्ता आदि मुख्य रूप से शामिल थी l
                 
    मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकरगिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment