सैकड़ों किसानों ने लिकाली विरधा से ललितपुर पदयात्रा
ललितपुर (उ०प्र०) 2-2-2020
रविवार को स्वामी वृह्मानंद विग्रेड जिलाध्यक्ष एड मुकेश कुमार करमरा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने बिभिन्न मांगों को लेकर विरधा से चलकर ललितपुर के लिए तृतीय किसान पदयात्रा निकाली, जहाँ पदयात्रा के दौरान किसानों ने प्रत्येक गांव में रुककर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की, और किसान पदाधिकारियों ने किसानों के न्यायहक के लिए जागरूक किया।
इसके बाद भैंसाई गांव में समस्त किसानों का सहभोज हुआ। शाम को जिलामुख्यालय पहुंचकर किसान के जनसैलाव ने एकत्रित होकर किसानों की मांगों को लेकर जिलाप्रशासन को संबोधित प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब हो कि प्रकति की लगातार मार से बुन्देलखण्ड के जनपद ललितपुर का किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है
न ही जनपद के किसानों को बीमा तथा मुआवजा दिया गया, और बिजली, गैस तथा तेल के दामों में बड़े पैमाने पर बढ़ोत्तरी की जा रही है। जिसके चलते किसान की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है। इसके चलते जनपद के किसानों ने पदयात्रा के माध्यम से उचित मांगो के लिए हुंकार लगाई है।
इस मौके पर एड मुकेश कुमार सिंह करमरा, अनुराग सिंह लोधी, रंजीत सिंह यादव, गजेंद्र सिंह बुन्देला, जिलाध्यक्ष शिक्षक भरत सिंह पहाड़ीकला, पत्रकार धनीराम सिंह राजपूत करौंदा, एड शशिकान्त सिंह, राघवेंद्र सिंह बाबू जी सैदपुर, गोविंद लोधी देवरान, पत्रकार वलराम सिंह जरया, चन्द्रपाल सिंह, अमर विश्वकर्मा घुटारी, पुष्पेंद्र सिंह कारीटोरन, क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह राजपूत, नीलेश झा, सूरज सिंह, जुझार सिंह के अलावा सैकड़ों किसान पदयात्रा में शामिल रहे
सलाम खाकी न्यूज़ ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल की रिपोर्ट सिंह
ललितपुर (उ०प्र०) 2-2-2020
रविवार को स्वामी वृह्मानंद विग्रेड जिलाध्यक्ष एड मुकेश कुमार करमरा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने बिभिन्न मांगों को लेकर विरधा से चलकर ललितपुर के लिए तृतीय किसान पदयात्रा निकाली, जहाँ पदयात्रा के दौरान किसानों ने प्रत्येक गांव में रुककर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की, और किसान पदाधिकारियों ने किसानों के न्यायहक के लिए जागरूक किया।
इसके बाद भैंसाई गांव में समस्त किसानों का सहभोज हुआ। शाम को जिलामुख्यालय पहुंचकर किसान के जनसैलाव ने एकत्रित होकर किसानों की मांगों को लेकर जिलाप्रशासन को संबोधित प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब हो कि प्रकति की लगातार मार से बुन्देलखण्ड के जनपद ललितपुर का किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है
न ही जनपद के किसानों को बीमा तथा मुआवजा दिया गया, और बिजली, गैस तथा तेल के दामों में बड़े पैमाने पर बढ़ोत्तरी की जा रही है। जिसके चलते किसान की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है। इसके चलते जनपद के किसानों ने पदयात्रा के माध्यम से उचित मांगो के लिए हुंकार लगाई है।
इस मौके पर एड मुकेश कुमार सिंह करमरा, अनुराग सिंह लोधी, रंजीत सिंह यादव, गजेंद्र सिंह बुन्देला, जिलाध्यक्ष शिक्षक भरत सिंह पहाड़ीकला, पत्रकार धनीराम सिंह राजपूत करौंदा, एड शशिकान्त सिंह, राघवेंद्र सिंह बाबू जी सैदपुर, गोविंद लोधी देवरान, पत्रकार वलराम सिंह जरया, चन्द्रपाल सिंह, अमर विश्वकर्मा घुटारी, पुष्पेंद्र सिंह कारीटोरन, क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह राजपूत, नीलेश झा, सूरज सिंह, जुझार सिंह के अलावा सैकड़ों किसान पदयात्रा में शामिल रहे
सलाम खाकी न्यूज़ ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल की रिपोर्ट सिंह




No comments:
Post a Comment