Advertisement

शामली न्यूज़ : दिल्ली में बढ़ती हिंसक घटनाओं और होली के पर्व को शांतिपूर्वक मनाने हेतु थाना झिंझाना परिसर व चौसाना पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठकों का आयोजन

थाना परिसर में होली पर्व , नागरिक सुरक्षा कानून को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न 



झिंझाना / चौसाना  ( शामली ) उ०प्र०  25 फरवरी 

              होली पर्व और नागरिक सुरक्षा कानून के मद्देनजर थाना परिसर में आज शांति समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें कस्बे व देहात क्षेत्र के ग्राम प्रधानों समेत अनेक मौजिज लोगों ने प्रतिभाग किया । बैठक को ऊन तहसील के उपजिलाधिकारी और कैराना पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत थाना प्रभारी निरीक्षक ने भी संबोधित करते हुए उचित मार्गदर्शन किया । बैठक में साइबर क्राइम की भी जानकारी दी गई ।

        मंगलवार को आज थाना परिसर में गणमान्य लोगों की एक बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी उद्धव त्रिपाठी उप जिलाधिकारी ऊन ने की 
 बैठक मे होली पर आपसी सोहार्द व भाईचारा कायम करने के लिए शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है । वही नागरिकता संशोधन कानून के बारे मे पुनः जानकारी देते हुए बताया की इस कानून में कोई बद नियति नहीं है कानून में साफ़ है कि यह नागरिकता लेने का नहीं नागरिकता देने का कानून है । होली पर्व पर सभी से आपसी भाईचारे को कायम रखे जाने पर जोर दिया गया। 

  नागरिकता कानून को लेकर अगर कोई आपको इस कानून की गलत जानकारी देकर भड़काता है तो ऐसे व्यक्ति की शिकायत पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों से करे । किसी के बहकावे मे आकर शांति व्यवस्था को खराब न करे । कैराना क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा की आजकल साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है । अज्ञानता वश लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे है अतः इससे बचने के लिए अपने मोबाइल पर कोई भी बिना जानकारी वाला एप्स डाउनलोड न करे । और न ही अपने बैंक खाते की जानकारी फोन पर किसी को दे । सीधे बैंक मे जाकर बैंक कर्मचारियों से मिले । 

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने साइबर क्राइम से बचने की जानकारी देने के साथ पम्पलेट भी दिए । बैठक मे नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद कुरैशी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विनोद संगल , प्रधान राफे , हफिज इरसाद , हाजी सलीम , प्रधान होशियार सिंह , प्रधान भगत राम ,प्रधान गयूर , प्रधान आज़ाद , प्रधान अली शेर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

थाना झिंझाना की पुलिस चौकी चौसाना मे भी हुई शान्ति समिती की बैठक


1 comment:

  1. Very useful and nice article . Thanks for sharing. Have you Ever check Free listing website in Shamli
    one and only best latest and immediate approval across india and worldwide Shamli news

    ReplyDelete