Advertisement

दिल्ली मुख्यालय : भारत के साथ मिलकर अमेरिका आतंकवादी ताकतों को कुचलता रहेगा - डॉनल्ड ट्रंप , गुजरात की भूमि में हुआ डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत , नमस्ते ट्रंप कहकर लाखों लोगों ने किया ट्रंप का स्वागत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पहुंचने पर गुजरात के अहमदाबाद में हुआ ट्रंप का शानदार ऐतिहासिक स्वागत




सलाम खाकी न्यूज़ मुख्यालय दिल्ली 24 फरवरी 2020

   अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार रिश्तेदारों और राजनेताओं के काफिले के साथ भारत यात्रा पर आज 24 फरवरी को करीब 11:30 बजे गुजरात राज्य के अहमदाबाद में  पहुंचे । 

                        'नमस्ते ट्रंप'
     वहां पहुंचते ही लाखों लोगों ने नमस्ते ट्रंप कहकर अमेरिकी लोगों का जोरदार स्वागत किया इसी दौरान इस हवाई अड्डे पर ही भारत की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ट्रंप के स्वागत में किया गया था जिसे देखकर ट्रंप व उनके परिवार के लोग बहुत खुश हुए । भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तुरंत के स्वागत में 11 मिनट का भाषण दिया उसके बाद तुमने भी धन्यवाद भाषण के रूप में करीब 20 मिनट का भाषण दिया । 

      भारत और अमेरिका आतंकवादी ताकतों को करेंगे सफाया

     करीब 11:30 बजे पहुंचने के बाद तुरंत ने अपने अभिभाषण में ही भारत के साथ मिलकर आतंकवादी ताकतों का सफाया करने की बात रखी । अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही ट्रंप के स्वागत में विभिन्न प्रकार के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी ट्रंप ने सराहना की । हालांकि इस दौरान अहमदाबाद का तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहा । अमेरिकी सभी मेहमान धूप में ही आराम से बैठे देखे गए । ट्रंप करीब 3:00 बजे अहमदाबाद से आगरा के लिए रवाना हुए

     डोनाल्ड ट्रंप के आगरा ताजमहल पहुंचने पर खुश दिखाई दिए सभी लोग

          आगरा ताजमहल पहुंचने पर ट्रंप परिवार के लोग बड़े खुश दिखाई दिए। सभी ने अपने अपने मोबाइल से सेल्फी लेकर भारत यात्रा का खूब एंजॉय किया । आगरा में भी पूरी भारतीय संस्कृति को देखकर ट्रंप परिवार मंत्रमुग्ध हो गया यहां भी उनके सम्मान में काफी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे । 73 वर्ष के ट्रंप ने गाइड के साथ ताजमहल की पूरी जानकारी हासिल की। इसके बाद ट्रंप ने "विजिटर बुक" में ताजमहल की खुफिया का बखान किया । आगरा के बाद डोनाल्ड ट्रंप रात करीब 12:00 बजे दिल्ली पहुंच चुके हैं।
     
    

ऐतिहासिक एवं निर्णायक सिद्ध होगी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भारत यात्रा

 अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप  की भारत यात्रा के दौरान  देश में नागरिक सुरक्षा कानून को लेकर की जा रही हिंसक घटनाओं से अमन के दुश्मनों  लोग  भारत की छवि को खराब करना चाहते हैं । शायद इस तरह के लोग भारत की गलत छवि को अंतरराष्ट्रीय पटल पर भेजना चाहते हैं । पहले किसी राजनेता की भारत यात्रा के  दौरे पर पाकिस्तान जैसे देश सीजफायर का उल्लंघन कर एक नया संदेश देते थे । मगर अब इस बार पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया शायद पाकिस्तान को लग रहा है कि उनके लोग भारत में काफी संख्या में है । शायद यही वजह है कि पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद सीलमपुर शाहदरा क्षेत्र में नागरिकता संशोधन को लेकर एक अच्छा खासा बवाल हुआ । पर यहां तक की इस घटना में पथराव बाजी से एक हेड कांस्टेबल समेत 4 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है शायद इस तरह के लोग भारत की गंदी छवि को डोनाल्ड ट्रंप के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पटल पर भेजना चाहते हैं । मगर इसके बावजूद भी डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा एक निर्णायक दिशा देने वाली है ।



सलाम खाकी मुख्यालय दिल्ली से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment