Advertisement

ललितपुर के मंडावरा में एसएसआर ग्रुप की जूनियर छात्रों द्वारा सहर्ष की गई विदाई , सभी छात्रों ने आपस में बांटा प्यार

एस0एस0आर0 ग्रुप का विदाई समारोह सम्पन्न


अपने जूनियर छात्रो से स्नेह पाकर खिले चेहरे



ललितपुर ( उ०प्र०) 7 फरवरी 2020

जनपद के कस्बा मड़ावरा में स्थित एस एस आर ग्रुप में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमे जूनियर छात्र/छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षा में सफलता की मंगल कामना करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। वहीं, छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारम प्रबन्धक सुशील कुमार सोनी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। छात्र/छात्राओ ने रंगारंग कार्यक्रम एवं लघु नाटिका प्रस्तुत की। कक्षा 9 के छात्र/छात्राओं ने कक्षा 10 छात्र/छात्राओं को एवं कक्षा 11 के छात्र/छात्राओं ने कक्षा 12 की छात्र/छात्राओं को तिलक लगाकर तथा उपहार भेंट करते हुए बोर्ड परीक्षा में सफलता की मंगल कामना की।


 विदाई समारोह में अपने साथी स्कूली बच्चों से स्नेह पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। ग्रुप के प्रबन्धक सुशील कुमार सोनी ने छात्र-छात्राओं की सफलता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन का महत्व समझो। छात्र-छात्राएं अनुशासित रहते हुए राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करें।


ग्रुप के संचालक विवेक पाठक ने सभी छात्राओं को पढ़ाई को जारी रखते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में कार्य कर अन्य ग्रामीण बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बनने को प्रेरित करें। 

कार्यक्रम का संचालन निजाम खान ने किया। इस अवसर पर प्रबन्धक सुशील सोनी, एस0एस0आर0ग्रुप मीडिया प्रभारी एन0एन मंसूरी,विवेक पाठक,समाजसेवी राजेश गंधर्ब,काशीराम यादव,रवि नामदेव के


अलावा शिक्षक पदम सिंह, मनीष नामदेव, भूदेव मिश्रा, शिवेन्द्र राजा, शीतल, कमलेश, भावना राजा, मिनी सोनी, किरन, शालनी, हनुमत आदि मौजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment