दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल सैदपुर निवासी पिता पुत्र में पिता की मौत
मृतक का इकलौता पुत्र झांसी मैडीकल कालेज में जिंदगी और मौत के बीच कर रहा है संघर्ष
ललितपुर 18 फरवरी 2020
शुक्रवार की शाम कस्वा सैदपुर में पैट्रोल पम्प के पास एक बाईक चालक ने साईकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मारदी जिससे पिता और पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए घायलों को ऐम्बुलेंस सेवा से सीएचसी महरौनी भेजा गया वहां से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया वहां पर हालत में सुधार न होने पर मैडीकल कालेज झांसी रिफर कर दिया गया था वहां पर शनिवार को उपचार के दौरान सुकदीन की मौत हो गई वहीं मृतक का दस वर्षीय पुत्र की हालत स्थिर बताई जारही है और वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है ।
कस्वा सैदपुर के मुहल्ला टंकीपुरा निवासी 40 वर्षीय निवासी सुकदीन अहिरवार पुत्र स्व ० हरदास ,साहब पुत्र सुकदीन उम्र 10 वर्ष साम लगभग 6,30 बजे अपने घर से गांव में आटा पिसवाने के लिए साईकिल से अपने पुत्र के साथ निकला था
घर से थोडी दूर ही निकला था की उसको मडावरा की तरफ से महरौनी की तरफ जारहे मोटरसाइकिल चालक ने पैट्रोल पम्प के पास साईकिल सवार पिता पुत्र को पीछे से जोरदार टक्कर मारदी जिससे पिता पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए उन्हें एम्बुलेंस सेवा से सीएचसी महरौनी लाया गया वहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद भी हालत में सुधार न होने पर घायलों को मेडिकल कालेज झांसी रिफर किया गया वहां पर उपचार के दौरान शनिवार को सुकदीन पुत्र हरदास अहिरवार की मौत हो गई वहीं उसका दस वर्षीय पुत्र जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है । मृतक सुकदीन की शनिवार को देरसाम मौत हो जाने के कारण उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया रविवार को झांसी मे पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को गांव लाया गया मृतक के माता पिता की दुर्घटना में पहले भी हो चुकी है मौत ।
परिवार में हुई तीसरी मौत से परिवार में छाया मातम ।
मृतक के इकलौते पुत्र के स्वास्थ लाभ के लिए लोग कर रहे दुआ ।
मृतक सुकदीन के पिता हरदास पुत्र मनके की लगभग दो वर्ष पहले छत से गिरकर मौत हो गई थी इसके बाद मृतक सुकदीन की माता सौजना बाई पत्नी हरदास की लगभग 6 माह पूर्व मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई थी अभी हाल ही में बीते शुक्रवार को ही बाईक दुर्घटना में सुकदीन की मौत हो गई वहीं उसका गंभीर रुप से घायल 10 वर्षीय पुत्र का झांसी मैडिकल कालेज में उपचार चल रहा है जो मृतक सुकदीन का इकलौता पुत्र है उसकी तीन पुत्रियां है जिनमें एक का विवाह हो चुका है दो पुत्रियों अवविवाहित है । परिवार में हुई तीसरी मौत से परिवार में मातम छाया है मृतक की पत्नी एवं पुत्रियों की रोरोकर हालत खराब है दो पुत्रियों को बेहोशी की हालात में सीएचसी महरौनी भेजा गया वहां पर हालात में सुधार बताया गया । इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है पूरा गांव मृतक के इकलौते पुत्र परिवार के चिराग के स्वस्थ होने के लिए दुआएं कर रहा है ।
मृतक का इकलौता पुत्र झांसी मैडीकल कालेज में जिंदगी और मौत के बीच कर रहा है संघर्ष
ललितपुर 18 फरवरी 2020
शुक्रवार की शाम कस्वा सैदपुर में पैट्रोल पम्प के पास एक बाईक चालक ने साईकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मारदी जिससे पिता और पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए घायलों को ऐम्बुलेंस सेवा से सीएचसी महरौनी भेजा गया वहां से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया वहां पर हालत में सुधार न होने पर मैडीकल कालेज झांसी रिफर कर दिया गया था वहां पर शनिवार को उपचार के दौरान सुकदीन की मौत हो गई वहीं मृतक का दस वर्षीय पुत्र की हालत स्थिर बताई जारही है और वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है ।
कस्वा सैदपुर के मुहल्ला टंकीपुरा निवासी 40 वर्षीय निवासी सुकदीन अहिरवार पुत्र स्व ० हरदास ,साहब पुत्र सुकदीन उम्र 10 वर्ष साम लगभग 6,30 बजे अपने घर से गांव में आटा पिसवाने के लिए साईकिल से अपने पुत्र के साथ निकला था
घर से थोडी दूर ही निकला था की उसको मडावरा की तरफ से महरौनी की तरफ जारहे मोटरसाइकिल चालक ने पैट्रोल पम्प के पास साईकिल सवार पिता पुत्र को पीछे से जोरदार टक्कर मारदी जिससे पिता पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए उन्हें एम्बुलेंस सेवा से सीएचसी महरौनी लाया गया वहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद भी हालत में सुधार न होने पर घायलों को मेडिकल कालेज झांसी रिफर किया गया वहां पर उपचार के दौरान शनिवार को सुकदीन पुत्र हरदास अहिरवार की मौत हो गई वहीं उसका दस वर्षीय पुत्र जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है । मृतक सुकदीन की शनिवार को देरसाम मौत हो जाने के कारण उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया रविवार को झांसी मे पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को गांव लाया गया मृतक के माता पिता की दुर्घटना में पहले भी हो चुकी है मौत ।
परिवार में हुई तीसरी मौत से परिवार में छाया मातम ।
मृतक के इकलौते पुत्र के स्वास्थ लाभ के लिए लोग कर रहे दुआ ।
मृतक सुकदीन के पिता हरदास पुत्र मनके की लगभग दो वर्ष पहले छत से गिरकर मौत हो गई थी इसके बाद मृतक सुकदीन की माता सौजना बाई पत्नी हरदास की लगभग 6 माह पूर्व मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई थी अभी हाल ही में बीते शुक्रवार को ही बाईक दुर्घटना में सुकदीन की मौत हो गई वहीं उसका गंभीर रुप से घायल 10 वर्षीय पुत्र का झांसी मैडिकल कालेज में उपचार चल रहा है जो मृतक सुकदीन का इकलौता पुत्र है उसकी तीन पुत्रियां है जिनमें एक का विवाह हो चुका है दो पुत्रियों अवविवाहित है । परिवार में हुई तीसरी मौत से परिवार में मातम छाया है मृतक की पत्नी एवं पुत्रियों की रोरोकर हालत खराब है दो पुत्रियों को बेहोशी की हालात में सीएचसी महरौनी भेजा गया वहां पर हालात में सुधार बताया गया । इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है पूरा गांव मृतक के इकलौते पुत्र परिवार के चिराग के स्वस्थ होने के लिए दुआएं कर रहा है ।
No comments:
Post a Comment