Pages

लगातार 6 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, ATM खाली, होली में हो सकती है कैश की किल्लत

नई दिल्ली। मार्च महीने में होली के त्योहार है। अगर आप चाहते हैं कि होली के त्योहार में आपको कैश की किल्लत न हो तो बेहतर है

कि आप पहले से ही कैश का इंतजाम कर लें। दरअसल मार्च में लगातार 6 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।


       लगातार 6 दिनों तक बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। एटीएम में कैश खत्म हो सकता है। ऐसे में आपको कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में


बेहतर है कि बैंक के बंद होने से पहले ही अपने बैंक से जुड़ा काम निपटा लें और कैश का इंतजाम कर लें वरना होली के दौरान आपको कैश की किल्लत हो सकती है। 10 मार्च को होली की वजह से बैंकों की छुट्टी है।


      इसके अलावा बैंक यूनियनों ने 11 मार्च से लेकर 13 मार्च तक बैंकों की हड़ताल बुलाई है। अगर ये हड़ताल नहीं टूटती तो 11 से 13 मार्च तक तीन दिनों कर बैंक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से

बैंक बंद रहेंगे। वहीं 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं 15 मार्च को रविवार की छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।


       इससे पहले 8 मार्च को बी रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। मतलब ये कि मार्च के दूसरे हफ्ते में सिर्फ 9 मार्च को बैंक खुले रहेंगे। यानी 10 मार्च से लेकर 15 मार्च कर बैंकों में कामकाज ठप्प रहेगा।

ललितपुर न्यूज : महरौनी क्षेत्र के गांव कुम्हेडी मे धूमधाम से मनाया गया चन्द्रशेखर का जन्मदिन

अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद का मनाया गया बलिदान दिवस



आजाद जी के बलिदान को शत् शत् नमन- कृष्ण सिंह

छात्र/छात्राओं ने किए एक बढकर एक कार्यक्रम




ललितपुर ( उत्तर प्रदेश ) 28 फरवरी 2020

             महरौनी के समीपस्थ ग्राम कुम्हैढी में चन्द्र शेखर आजाद जनसेवा समित के तत्वावधान में बलिदान दिवस के अवसर पर आज प्रातः दस बजे स्थानीय विधालयों के छात्र /छात्राओं ने प्रभात फेरी ग्राम प्रमुख स्थानों से होती हुई अपने अपने विद्यालय पहुंची।

दोपहर तीन बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगरपंचायत अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा अमर सिंह ने विधिवत फीता काटकर व अमरशहीद के चित्र के समीप द्वीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

साथ मे रहे विशिष्ट अतिथि आशीष रावत जिलाउपाध्यक्ष भाजपा, अरुण द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष, गजेन्द्र सिंह बुन्देली, आशूतोष सिंह सेंगर, कैलाश पटेल, महेंद्र पटेल, धनीराम पटेल, शिवाराजा मण्डल उपाध्यक्ष, अबध विहारी पटैरिया, प्रभू साहू, शैलेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश मिश्रा , रामकुमार राजपूत, महेश तिवारी, डी एल यादव, निशांतपुरी, हरवंश रिछारिया, देवेन्द्र सिंह, व नरेन्द्र सिंह सेंगर चौकी प्रभारी, सूर्य कांत त्रिपाठी, शैलेन्द्र नायक, धर्मेन्द्र राजा, प्रभारी ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

 क. पू. मा. विधालय की छात्राओं ने सरस्वती बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये तत्पश्चात जू. हा. स्कूल, दिव्या पब्लिक, प्रा. वि. अंग्रेजी, दयानंद सरस्वती विद्यालय, संतगाडगे विधालय, व समस्त प्राथमिक विद्यालय के छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग कर एक बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इसी दौरान मेधावी छात्र /छात्राओं व सामान्य ज्ञान के सफल प्रतियोगिताओं को पुरुस्कार वितरित किये ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति कृष्णा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों में राष्ट्रभक्ति का समावेश होता है। व अमर शहीद आजाद जी के इस अनूठे कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति का आभार ज्ञापित करते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज चतुर्वेदी,रामशरण दीक्षित, दिनेश विदुआ, शिवचरन निरंजन, संजय रावत  लक्ष्मीनारायण चौधरी, धर्मेन्द्र मिश्रा, प्रकाश नारायण निरंजन, डा वी विश्वास, नारायन सिंह, सीताराम कुशवाहा,संजय  मिश्रा, आशुतोष चौधरी , राजेन्द्र रगोलया, अनुज दीक्षित  श्रीराम निरंजन,रामचरन चौरसिया, अनिल टिकरया,

 रामभरत निरंजन, मुकेश श्रीवास्तव, प्रमोद सीरौठिया, बसोरे कुशवाहा, अनुज तिवारी, रोहित निरंजन, राजू विरथरे, शुभम् नामदेव, छोटू नामदेव , कपिल, सौरभ जैन, शत्यांश जोशी, रवि रजक , महेन्द्र सिंह, रोहित निरंजन , संजू चौरसिया , भागीरथ राव , क्रपाल प्रजापति , सभी सदस्यों व ग्रामीणजनों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन दिनेश विदुआ ब्रजेश खरे ने किया व समिति अध्यक्ष शिवचरन निरंजन ने सभी का आभार व्यक्त किया।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर में कुएँ में कूदकर एक नविवहिता ने दे दी अपनी जान,परिजनों ने लगाया है दहेज के लिए प्रताड़ना की आरोप

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।



मुज़फ़्फ़रपुर के ही ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता ने आज किया कुआं में कूदकर आत्महत्या जिसके बाद ही कड़ी मसक्कत के बाद ही शव को निकाला गया शव को परिजनों में रोष का माहौल।

बताया गया है कि मुज़फ़्फ़रपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इलाके में एक नव विवाहिता ही आरती कुमारी 24 वर्ष ने किया है आत्महत्या कुआं में कूदकर अपनी जान वहीं जिसकी बीते 9 फरवरी को पटना के पटना सिटी के नारीज़र घाट में हुई थी शादी हाजीपुर में

शादी जिसमे कुणाल साह पटना निवासी के साथ ही हुई थी।घटना के बाद मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मस्कत के बाद शव को निकाला और मामले की जांच को लेकर पोस्टमार्टम

के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है।वही परिजनों ने इसकी जानकारी के लिए दहेज उत्पीड़न की बात बताई है जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

एस यु सी आई,पार्टी के कार्य कर्ता के द्वारा धिक्कार मार्च जुलूस निकाला गया

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।


दिल्ली साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ आज एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की ओर से मोतीझील स्थित पार्टी कार्यालय से एक जुलूस निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कल्याणी चौक पर सभा में तब्दील हो गया।

   सभा को संबोधित करते हुए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव अर्जुन कुमार ने कहा कि

दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के लिए भाजपा एवं आरएसएस पूरी तरह जिम्मेदार है। हिंसा के कारण दर्जनों निर्दोष लोगों की मौत हो चुकी है एवं सैकड़ों घायल है एवं करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बीजेपी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे स्तर के नेता तक लगातार

सांप्रदायिक विभाजनकारी एवं भड़काऊ बयान देते रहे। यहां तक कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कानून एवं लोकतंत्र को धत्ता बताते हुए सीएए-एनआरसी को लेकर चल रहे आंदोलन को 3 दिनों के अंदर खत्म करने का अल्टीमेटम दे दिया।जब आंदोलनकारियों ने इस

चेतावनी को खारिज कर दिया तो केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा नियंत्रित पुलिस प्रशासन से समर्थन और शाह पाकर 'जय श्रीराम' व 'हिंदुस्तान हिंदुओं का' जैसे नारों के साथ हमला शुरू कर दिया। फिर दिल्ली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने गर्व के साथ घोषणा की कि उनका

मिशन प्रदर्शनकारियों को बाहर निकालने में सफल रहा है। साफ जाहिर है कि इस बर्बर अपराध के लिए भाजपा आर एस एस और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उल्लेखनीय है कि जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, जेएनयू के छात्रों पर हमला करने

वाले और यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में कई लोगों की हत्या करने वालों का तो अब तक पता लगाया नहीं गया है और नहीं किसी को दंडित किया गया है। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला कमिटी सदस्य तारकेश्वर गिरी ने कहा कि पाकिस्तान एक इस्लामिक कट्टरपंथी राज्य हैं। वह

अमेरिकी साम्राज्यवादी शासकों के आशीर्वाद से आतंकवादियों के लिए एक स्वर्ग है।धिक्कार मार्च का नेतृत्व पार्टी के जिला कमिटी सदस्य काशीनाथ सहनी, शिव कुमार, साधना झा,मो0असलम,कालिकांत झा,रिंकी कुमारी, एवम मो0 कलाम आदि कर रहे थे।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकरगिरी की रिपोर्ट।

समालखा के वार्ड 3 के उपचुनावों के चलते 29 फरवरी से 1 मार्च तक समालखा के सभी शराब के ठेके रहेंगे बंद

पानीपत, 28 फरवरी : जिलाधीश प्रीति ने आमजन में शांति स्थापित करने के लिए पंजाब एक्साईज एक्ट 1914 के तहत समालखा के वार्ड नम्बर 3 के उप चुनाव के दृष्टिगत 29 फरवरी से 1 मार्च तक

चुनाव के परिणाम घोषित होने तक समालखा शहर के दायरे में आने वाले सभी शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार किसी भी होटल, बार, भोजनालय और ऐसे दूसरे

व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्थान के अन्दर किसी भी तरह के स्र्पीट, नशा या खमीरयुक्त शराब के बेचने या परोसने पर भी पाबंदी रहेगी। उक्त आदेशों की दृढता से पालना करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 शातिर बदमाश सीआईए स्टाफ सिरसा की टीम द्वारा काबू

सिरसा , 28 फरवरी ।
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार

की टीम ने नाईट डोमिनेशन के दौरान बांदरा वाली पुलिया रानियां रोड सिरसा के नजदीक से राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले 3 शातिर बदमाशों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

             पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र कश्मीर सिंह वासी भम्भूर, संजय उर्फ संजू पुत्र मिठू राम वासी मंगाला व सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा पुत्र गुरमीत सिंह वासी कुरंगावली के रूप में हुई है।
         
               दिनांक 05.11.19 को अनूप कुमार पुत्र ओमप्रकाश  वासी टिब्बी ने थाना सदर सिरसा में एक दरखास्त दी थी कि वह टिब्बी राजस्थान से धान की ट्राली भरकर बेचने के लिए फतेहाबाद

जा रहा था कि भम्भूर गांव के नजदीक 2 बाइकों पर सवार 4 लड़कों ने पिस्तौल के बल पर उसे किडनैप करके धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लूट ली जिस पर मुकदमा नंबर 267 दिनांक 05.11.2019 धारा 392, 365, 34 IPC, 25.54.59 आर्म्स एक्ट थाना सदर सिरसा

दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई । आरोपियों ने कुछ धान बेचकर ट्रैक्टर व ट्रॉली बाईपास सिरसा पर छोड़ दी लेकिन आरोपियों वारे कोई सुराग पता न चल सका । मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP साहब सिरसा ने जांच सीआईए स्टाफ सिरसा को सौंप दी ।

            कल सीआईए इंचार्ज रविन्द्र कुमार की एक टीम SI सतबीर सिंह के नेतृत्व में नाईट डोमिनेशन के दौरान रानियां रोड पर बांदरां वाली पुलिया के नजदीक मौजूद थे की रानियां की तरफ से 3 संदिग्ध युवक आते दिखाई दिये जो सामने सीआईए की सरकारी गाड़ी खड़ी


देखकर बापिस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए तीनों आरोपियों को काबू कर लिया । सीआईए टीम ने आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी सोनू के कब्जे से 12 बोर का लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ ।


आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने 3 माह पहले भम्भूर के नजदीक से धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लूटने की वारदात कबूल कर ली और करीब 4/5 माह पहले बरनाला रोड पर बाईपास पुल के नजदीक से एक ट्रक चालक को लूटने की वारदात भी कबूल की । 

          आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया है आरोपी सुखविंदर को पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है व बाकी

आरोपियों को पेश अदालत करके ज्यूडिशियल रिमांड पर बन्द जेल सिरसा करवाये गए हैं । रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है ।

पानीपत : हरियाणा में अब साइबर अपराधियों की खैर नहीं, पंचकूला साइबर क्राइम थाने के लिये 98 नए पदों को क्या ज़िम्मेदारी सौपी जानने के लिये लिंक ओपन करें


पंचकूला साइबर क्राईम थाने के लिए 98 नए पदों को राज्य सरकार ने दी मंजूरी
पुलिस और आईटी प्रोफेशनलस मिलकर साइबर अपराध पर लगाएगे अंकुश
गृह मंत्री अनिल विज ने दी जानकारी

 - हरियाणा सरकार द्वारा साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी जांच सुनिष्चित करने के उद्देश्य से स्टेट क्राईम ब्रांच के अंतर्गत पंचकूला में संचालित साइबर क्राईम पुलिस

स्टेशन और साइबर फोरेंसिक लैब के लिए पुलिस कर्मचारियों और आईटी पेशेवरों के 98 पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की गई है।
  गृह मंत्री, हरियाणा श्री अनिल विज ने आज यहां यह जानकारी देते

हुए बताया कि कुल नए पदों में पुलिस कर्मचारियों के लिए 42 पद सृजित किए गए हैं जबकि शेष 56 पद आईटी पेशेवरों के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
  मंत्री ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के नए सृजित पदों में निरीक्षकों के 7, उप-निरीक्षकों के 3, सहायक उप-निरीक्षक का 1, हेड

कांस्टेबल के 6 और कांस्टेबल (पुरुष / महिला) के 25 पद शामिल हैं। आईटी पेशेवरों में, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, प्रोग्राम/डाटा एनालिस्ट और नेट वर्किंग इंजीनियर के 16-16 पद और वेब-

डिजाइनर के 8 पद स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आईटी पेशेवरों के पद साइबर विशेषज्ञों में से अनुबंध के आधार पर भरे जाएगें।
  श्री विज ने कहा कि जिस प्रकार साइबर अपराध से पुलिस विभाग के समक्ष नई चुनौतियां आ रही हैं, इसलिए साइबर पुलिस स्टेशन के

लिए नए पदों के सृजन से पुलिस को साइबर अपराध से प्रभावी ढंग से निपटने में मदद मिलेगी। साथ ही, इस पुलिस स्टेशन में सभी प्रकार के साइबर अपराध से निपटने के लिए आधुनिक उपकरण और

 सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह सभी प्रकार के ऑनलाइन और प्रौद्योगिकी संबंधी अपराधों के लिए एक केंद्रीकृत समन्वय केंद्र के रूप में कार्य करेगा।


  उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन

राज्य में साइबर अपराध की सभी प्रकार की घटनाओं की जांच

करेगा। इसके अतिरिक्त, एक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पहले से ही गुरुग्राम में संचालित है।

ललितपुर न्यूज : पूराकलां पुलिस पर पीडित महिला का आरोप , पुलिस ने यदि दर्ज नही किया दुष्कर्म का मामला‌ तो जायेगी मुख्यमंत्री दरबार

पूराकलां पुलिस का नया कारनामा , दुष्कर्म का मामला छेड़खानी में किया दर्ज , महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार




 ललितपुर (उत्तर प्रदेश) 28 फरवरी 2020



जनपद के पूराकला पुलिस अपने नित नए नए कार्यों के चलते लगातार सुर्खियों में बनी रहती है।
पुलिस के संरक्षण में चल रहे ताबड़तोड़ अवैध खनन का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था । कि पूराकला थाना क्षेत्र की महिला ने पूरा कला पुलिस पर आरोप लगाया की जब उसके पति घर पर नहीं थे उस समय गांव के ही 2 युवकों ने आकर उसके साथ घर में घुसकर देर रात मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुष्कर्म किया और गला दबाने का प्रयास भी किया । साथ ही साथ रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए ।

पीड़िता का आरोप है कि जब वह थाने पहुंची तो पूरा कला पुलिस ने उसके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को फाड़ कर फेंक दिया गया तथा जबरन छेड़खानी का तहरीर दबाव में लेकर ले ली गई ।
आज पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय दिलाने की गुहार । पूरकला पुलिस लगातार अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। पूरा कला पुलिस के जिम्मेदारों को लगता है नहीं है किसी का खौफ । काफी दिनों से बंद पड़े अवैध खनन को वर्तमान पूरा कला थाना प्रभारी के पहुंचते ही जबरदस्त गति मिल गई और उनके संरक्षण में ताबड़तोड़ अवैध खनन चालू हो गया ।
महिला के साथ में दुष्कर्म को छेड़खानी जैसी धाराओं में मामले को दर्ज कर दिया आखिर पूरा कला पुलिस पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम वेग द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों पर लगातार पानी फेरने का काम कर रही है ।

महिला के परिजनों का कहना था कि यदि पूरा कला पुलिस द्वारा यह मामला दुष्कर्म की धाराओं में तब्दील नहीं किया गया तो वे यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में ले जाएंगे । पूरा कला पुलिस द्वारा लगातार स्वच्छंद तरीके से किये जा रहे कार्यों पर आखिर कब  लगाम लगेगी ।


सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

आजादी के महान क्रांतिकारी योद्धा चंद्रशेखर आजाद जी का बलिदान दिवस संस्था आप और हम द्वारा घूमघाम से मनाया

किसकी क्या मजाल,जो छेड़े दिलेर को , गर्दिश में भी घेर लेते है ,कुत्ते भी शेर को
महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद

कानपुर में देश की आजादी के महान क्रांतिकारी योद्धा चंद्रशेखर आजाद जी का बलिदान दिवस 27/2/20  दिन वीरवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरसैया घाट चौराहे के पास महिला पार्क मैं

संचालित स्कूल में संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की ओर से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में आजादी के महान योद्धा चंद्रशेखर आजाद जी का


बलिदान दिवस संस्था के सभी पदाधिकारियों के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाते हुए अपने महान क्रांतिकारी को सच्ची श्रद्धांजलि दी साथी संस्था की ओर से समस्त पदाधिकारियों द्वारा गरीब असहाय  पढ़ रहे

 नन्हे बच्चों को शिक्षा सामग्री , कॉपी पेंसिल रबड़ कटर ,  वितरण किए  और  क्रांतिकारी  चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान जीवन पर संस्था के राष्ट्रीय श्री बी एस बेदी ने प्रकाश डालते हुए बताया  आजाद

जी  अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर गए  उन्हों ने प्रण किया था जीते जी अंग्रेज़ अफसर की गोली से नहीं मारूंगा ना हाथ आऊंगा , और अपना वचन पूरा करते हुए आज के दिन 27  सन 1931 को

 इलाहबाद   एल्फ्रेड पार्क में आंग्रेजो से मुकाबला करते हुए आखरी गोली अपने मार कर वीर गती को प्राप्त हो गए  मगर आज देश के क्रांतिकारियों को देश भूलता जा रहा है इनके इतिहास को भी स्कूली

किताबों से गायब कर दिया संस्था इनके इतिहास को जन जन तक पहुंचाएगी और इनको शहीदी का दर्जा दिलाने के लिए संपूर्ण भारत में क्रांतिकारियों की मुहिम चला रही है संस्था जल्द ही उत्तर प्रदेश

सरकार को इलाहाबाद  बमरोली एयरपोर्ट  को चंद्रशेखर आजाद जी के नाम पर मांग करते हुए ज्ञापन देगी और एक हस्ताक्षर मुहिम चलाएगी

संस्था के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा ने कहा आज हम पूर्णा जी से अपनी बात रख सकते हैं यह ताकत हमारे क्रांतिकारी वीरों ने दी है और हम इनके लिए उनके सम्मान में सरकार से मांग करते रहेंगे


सभी सरकारें आई सभी ने क्रांतिकारियों के साथ भेदभाव का बर्ताव किया अब यह किसी सूरत में पसंद नहीं किया जाएगा
 उपस्थित पदाधिकारी गण  बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, मनोज मिश्रा

यूपी प्रभारी ,  प्रतीप सिंह जिला अध्यक्ष कानपुर , अशोक कुमार गुप्ता जिला महासचिव, , शालिनी कपूर  जिला अध्यक्ष महिला , विष्णु गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी , विजय यादव जिला उपाध्यक्ष ,  अंकित, राजेंद्र वर्मा ,    भानुप्रता सिंह , अमित कुमार , आदि

ललितपुर के तालबेहट में पंचकल्याणक महोत्सव की दितीय वर्षगांठ पर पंचकल्याणक महामंडल विधान का आयोजन

पंचकल्याणक महोत्सव की द्वितीय वर्षगांठ पर पंचकल्याणक महामंडल विधान का आयोजन


आत्मा का कल्याण करने के लिए होते हैं धार्मिक अनुष्ठान- पं. विनोद कुमार शास्त्री 

पाषाण को परमात्मा बनाने की प्रक्रिया है पंचकल्याणक- विशाल जैन पवा

मोक्ष मार्ग प्रशस्त करने के लिए मनाए जाते हैं तीर्थंकर भगवान के पंच कल्याणक- अनिल कुमार जैन 




ललितपुर (उ०प्र०) 27 फरवरी 2020

वीर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध महाराजा मर्दन सिंह की नगरी तालबेहट में नए बस स्टैंड पर स्थित चैतन्य चमत्कारी श्री १००८ वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को परम पूज्य राष्ट्र संत आचार्यप्रवर श्री विद्यासागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद और सरागोद्धारक संत आचार्य गुरुवर ज्ञान सागर जी महाराज की मंगलमय प्रेरणा से पंडित विनोद कुमार जी शास्त्री बबीना के दिशा निर्देशन में पंचकल्याणक महोत्सव की द्वितीय वर्षगांठ पर श्री १००८ पंचकल्याणक महामंडल विधान विश्वशांति महायज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के शुभारम्भ में मोदी देवेंद्र जैन बसार, पुष्पेंद्र कुमार सुरेंद्र जैन विरधा एवं अनिल जैन गुंदेरा ने ध्वजारोहण एवं मंगल कलश की स्थापना एवं हितेन्द्र पवैया ने ज्ञान दीप प्रज्वलित कर मंगल दीप की स्थापना की। मंत्रोच्चार के मध्य सौधर्म इन्द्र जयकुमार पवैया, ईशान इन्द्र अशोक कुमार विरधा, सनतकुमार इन्द्र श्रीपाल जैन विरधा, माहेंद्र इन्द्र पंकज भंडारी कड़ेसरा एवं धन कुबेर इन्द्र अभय कुमार विरधा ने कलशाभिषेक एवं उत्तमचन्द प्रदीप मोदी पवा, भागचंद अनिल कुमार बबीना के द्वारा शान्तिधारा की क्रियाएं सम्पन्न की गयी।

अशोक कुमार जैन कड़ेसरा ने छत्र चढ़ाया, यज्ञनायक विजय मोदी पवा एवं चक्रेश जैन बुढ़पुरा ने चमर ढ़ोरे। महेंद्र कुमार जैन नयाखेडा परिवार ने मंगल आरती उतारी, जिसमें श्रद्धालु प्रभु की भक्ति में झूम उठे। इस मौके पर पंडित विनोद कुमार शास्त्री ने कहा आत्मा का कल्याण करने के लिए धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जाते हैं जिससे कर्मों की निर्जरा होती एवं मोक्ष मार्ग प्रशस्त होता है। अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने कहा पंचकल्याणक पाषाण को परमात्मा बनाने की प्रक्रिया होती है, विगत २ वर्ष पूर्व २२ से २७ फरवरी तक आचार्य श्री १०८ ज्ञान सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में भव्यता के साथ श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसकी आज दो वर्ष पूर्ण हो गयी हैं।

अनिल कुमार जैन ने कहा तीर्थंकर भगवान के पंचकल्याणक मनाने से मोक्ष मार्ग प्रशस्त होता है। तत्पश्चात भक्ति भाव से श्रद्धा पूर्वक पंचकल्याणक महामंडल विधान में कर्मों की निर्जरा के लिए अर्घ समर्पित किये गए एवं विश्वशांति की मंगल भावना के साथ महायज्ञ हवन का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिखरचन्द, राजकुमार, सुशील मोदी, श्रेयांस कुमार, वीरेंद्र जैन, जितेन्द्र कुमार, कपिल मोदी, स्वतंत्र कुमार, कमलेश सिर्सी, राजेंद्र कुमार, सुधीर जैन, अरविन्द कुमार, अर्पण जैन, राजीव कुमार, मनीष जैन, नीलेश कुमार, सिद्ध जैन आदि मौजूद रहे। संचालन अजय जैन मोनू एवं आभार व्यक्त प्रवीन कुमार जैन कड़ेसरा ने किया।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से अनिल जैन/पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

विभिन्न संगठनों द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध के दृष्टिगत जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 15 डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त

पानीपत 27 फरवरी :। जिलाधीश प्रीति ने दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत आदेश आज 27 फरवरी से तुरन्त प्रभाव से लागू कर दिए हैं और आगामी आदेशों तक विभिन्न संगठनों द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध के दृष्टिगत जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 15 डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।



आदेशानुसार निगमायुक्त ओम प्रकाश सीएमसी के साथ डीएसपी हैडक्वार्टर पानीपत जगदीप सिंह  को यातायात बाबरपुर और चांदनी बाग क्षेत्र में, एसडीएम पानीपत दलबीर सिंह के साथ डीएसपी शहरी पानीपत विरेन्द्र सिंह को शहर सैक्टर 29 व माडल टाउन क्षेत्र में,

एमडी शुगर मिल प्रदीप अहलावत के साथ डीएसपी क्राइम पानीपत राजेश कुमार को सनौली व सैक्टर 13-17 क्षेत्र में,  एसडीएम समालखा साहिल गुप्ता के साथ डीएसपी समालखा प्रदीप कुमार को समालखा व बापौली क्षेत्र में, डीआरओ चन्द्रमोहन के साथ डीएसपी

सिटी-1 पानीपत संदीप सिंह को किला, मडलौडा व इसराना क्षेत्र में, डीडीपीओ राजबीर सिंह के साथ डीएसपी पानीपत जयप्रकाश को सदर क्षेत्र में, तहसीलदार पानीपत कुलदीप सिंह के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन किला को किला पानीपत क्षेत्र में, नायब तहसीलदार

पानीपत अनिल कुमार के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन सिटी को सिटी पानीपत क्षेत्र में व एसएचओ पुलिस स्टेशन सैक्टर 13-17 पानीपत को पुलिस स्टेेशन सैक्टर 13-17 क्षेत्र में, बीडीपीओ मडलौडा सुमित बखशी  के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन ट्रैफिक

बाबरपुर को नेशनल हाईवे नम्बर-1 क्षेत्र में व एसएचओ पुलिस स्टेशन सदर को सदर पानीपत क्षेत्र में, बीडीपीओ समालखा रवि कुमार के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन चांदनी बाग को चांदनी बाग पानीपत क्षेत्र में व एसएचओ पुलिस स्टेशन सैक्टर 29 पानीपत को


पुलिस स्टेेशन सैक्टर 29 क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।
इसी प्रकार बीडीपीओ इसराना जितेन्द्र शर्मा के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन माडल टाउन पानीपत को माडल टाउन पानीपत क्षेत्र में, नायब तहसीलदार मडलौडा जयसिंह के साथ एसएचओ पुलिस

स्टेशन मडलौडा को मडलौडा क्षेत्र में, नायब तहसीलदार इसराना जगदीश के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन इसराना को इसराना क्षेत्र में, तहसीलदार समालखा रामगोपाल के साथ एसएचओ पुलिस

स्टेशन समालखा को समालखा क्षेत्र में, नायब तहसीलदार बापौली नरेश कुमार के साथ एसएचओ पुलिस स्टेशन बापौली को बापौली क्षेत्र में व एसएचओ पुलिस स्टेशन सनौली को पुलिस स्टेशन सनौली क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।

दिल्ली में हिंसक घटनाओं में मारे गए निर्दोषों को मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि , मौन रहकर भगवान से अमन शांति की की गई प्रार्थनाएं , पावर निगम के अधीक्षण अभियंता ने भी व्यापारियों के साथ दी श्रद्धांजलि

दिल्ली के दंगों में दंगाइयों द्वारा मानवता की सभी हदें पार करने के चित्रों को टीवी पर देखकर पसीज गया हर एक का दिल 




* घटना में मारे गए सभी निर्दोषों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए पावर निगम के शामली अधीक्षण अभियंता करण पाल सिंह ने कस्बे के व्यापारियों व पत्रकारों के साथ मोमबत्ती जलाकर दी  श्रद्धांजलि


झिंझाना (शामली) उत्तर प्रदेश 27 फरवरी 2020

        गत 24 , 25 , 26 फरवरी में दिल्ली के उत्तर पूर्वी  इलाकों जैसे गोकलपुरी , यमुना विहार , मौजपुर , गोंडा , भजनपुर ,  शांति बाग और खजूरी आदि क्षेत्रों में दंगाइयों द्वारा जो  अमाननीयता  की घटनाओं को नागरिक सुरक्षा कानून की आड़ लेकर अंजाम दिया गया ,  उससे ज्यादा और कोई भी विभत्स मंजर नहीं हो सकता । 

 इन घटनाओं में वैसे तो दिल्ली के आंकड़ों के अनुसार 34 मौतें हो चुकी हैं मगर उनमें भारी संख्या में निर्दोषों की मौतें हुई हैं । जिनमें  गोकुलपुरी थाने के हेड कांस्टेबल रतन सिंह तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत अंकित शर्मा  , मात्र 11 दिन पहले जिस शहजाद नामक युवक की शादी हुई जैसे न जाने कितने बेगुनाहों का खून बहा है , कितनों के घर उजड़े हैं ऐसे मृतकों के प्रति हर किसी का दिल पसीज जाता है । भाजपा के कार्यकर्ता मुकेश जैन क्या कहते है 👇



       इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के झिंझाना कस्बे के पूर्व चेयरमैन  एवं समाजसेवी राकेश गोयल के आवास पर व्यापारियों के साथ शामली जनपद के पावर निगम के अधीक्षण अभियंता करण पाल सिंह ने भी मोमबत्ती जलाकर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है और सभी ने मिलकर देश में शांति इस बहाल होने की भगवान से प्रार्थना की है । 

  इस मौके पर कस्बे के समाजसेवी अशोक बहादुर मित्तल ने कहा की दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं कि हम बार-बार निंदा करते हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं । उन्होंने इस पूरे दंगे को पूर्व सुनियोजित और नागरिक सुरक्षा कानून की आड़ लेकर किया गया सुनियोजित दंगा बताया ।  पूर्व चेयरमैन और समाजसेवी राकेश गोयल ने कहा कि इन घटनाओं की जितनी निंदा की जाए उतना कम है ।  हम देश में अमन शांति की दुआ करते हुआ दंगों में मारे गए निर्देशों के आत्म शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं । 



शिव कुमार वर्मा ने भी दंगे में मारे गए लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए अमन चैन की दुआ में विश्वास व्यक्त किया है ।  इस मौके पर पूर्व चेयरमैन एवं समाजसेवी राकेश गोयल के अलावा अंकुर मित्तल , शिव कुमार वर्मा , अशोक बहादुर मित्तल , रविंद्र कुमार , अमित गोयल , राजीव जैन , मुकेश जैन , सुधीर कुमार ,  सिट्टू शर्मा , आशिष कुमार , विपिन गुप्ता ,  विपिन गर्ग के अलावा पत्रकारों मे सलेक चन्द वर्मा , तस्लीम आलम ,  नसीम आलम आदि पत्रकार भी रहे । 
                           
       शामली जनपद के पावर निगम के अधीक्षण अभियंता करण पाल सिंह ने राकेश गोयल की बैठक में बैठकर बिजली जैसे मुद्दों  पर भी चर्चा की व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विनोद सिंघल ने ऊन रोड पर स्थित नव निर्माणाधीन एकता कॉलोनी में लाइट पहुंचाने पर बल दिया । साथ ही उन्होंने कस्बे विद्युत चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते  हुए कटिया तार डालने वालों पर कार्रवाई की मांग की ।




सलाम‌ खाकी न्यूज झिंझाना से अफजाल के साथ ऊन के विक्रान्त वर्मा की 

डीएम का औचक निरीक्षण कांटी के प्रखंड कार्यालय विद्यालय के भवन सहित पीएचसी निरीक्षण दिया गया कई जरुरी निर्देश

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।


मुजफ्फरपुर जिला के नए डीएम चंद्रशेखर सिंह औचक निरीक्षण है  जारी आज जिला के कांटी प्रखंड  कार्यालय का निरीक्षण किए एवं

 संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया

है वहीं कांटी नगर पंचायत के कई जनसमस्याओ और अन्य मामलें की भी त्वरित निष्पादित करवाने की बात कही गई है।

बता दें डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कांटी प्रखंड मुख्यालय में स्थित विभागों गोदाम भवन का निरीक्षण किये अनाज की उठाव और वितरण समय से करने की आदेश गोदाम प्रबंधक को दिये एवं सभी कार्य ससमय निष्पादन करने के आदेश भी दिये,कांटी प्रखण्ड


मुख्यालय में स्तिथ बीडीओ कक्ष में डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कांटी प्रखण्ड के सभी अधिकारियों के साथ बैठक भी किये एवं अपने विभागों के ही सभी कार्यों को नियम संगत करने की आदेस भी दिये।


साथ ही कांटी पीएचसी का निरीक्षण किए और इसके साथ ही एईएस वार्डो का  निरीक्षण किये उन्होंने पीएचसी प्रभारी डॉ यूपी चौधरी को एईएस वार्डों में अतिरिक्त बेड बढ़ाने की आदेश दिए।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

मैनपुरी एसपी अजय कुमार पांडे के कुशल दिशा निर्देशन के कारण पकड़ा गया नशे की बड़ी खेती करने वाला नशे का सौदागर , भारी मात्रा में अफीम पैदा होती थी इस फसल से

(नशा-विनाश अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही)
अफ़ीम की खेती का हुआ भाण्डाफोड़, भारी संख्या में अफ़ीम /पोस्ता के पौधे बरामद तथा सरगना नशे का सौदागर गिरफ्तार


किशनी ( मैनपुरी) उ०प्र० 27-2-2020

          एसपी मैनपुरी अजय कुमार को जनता के एक सम्मानित व्यक्ति से मोबाइल फोन पर करीब 2 बिस्वा ज़मीन पर अफ़ीम की खेती होने की सूचना मिली थी। उस सूचना पर गंभीरता से काम करते हुए कुल 3 टीमों का गठन हुआ था। पूरी तैयारी के साथ, बिल्कुल सही समय पर छापेमारी हुई और सरगना सुरेन्द्र सिंह ग्राम कमलनेर थाना किशनी को नशीले पौधों के साथ मौक़े से गिरफ्तार कर लिया गया।

 कुल 815 पौधों को बरामद किया गया। सभी में पॉपी के परिपक्व फल लगे हुए हैं। कुछ ही दिनों में इन पौधों से लाखों की अफ़ीम तैयार की जाने वाली थी। परन्तु, जनता के एक जागरूक व्यक्ति की सूचना के कारण नशे का यह बड़ा सौदागर जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गया , और पुलिस के प्रति जनता में विश्वास की भावना बलवती हुई।

मैनपुरी जनपद की प्रमुख समस्याओं में एक बड़ी समस्या नशाखोरी की है। इससे युवाओं को और उनके परिवारों को बचाने की एक बड़ी मुहिम एसपी के स्तर पर शुरू की गई है और उसका नाम दिया गया है “नशा विनाश अभियान”।  इस अभियान के तहत कार्यवाहियाँ लगातार जारी रहेंगी ।



 सलाम खाकी न्यूज मुख्यालय से सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट 

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मोतीझील में एआईडीएसओ एवं एआईडीवाईओ के संयुक्त तत्वाधान में आजादी आंदोलन के गैर-समझौतावादी धारा के महान योद्धा शहीद चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस मोतीझील में मनाया गया

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मोतीझील
    में  एआईडीएसओ एवं एआईडीवाईओ के संयुक्त तत्वाधान में आजादी आंदोलन के गैर-समझौतावादी धारा के महान योद्धा शहीद चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस मोतीझील में मनाया गया।
           कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रमोद कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद चंद्रशेखर आजाद के तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ।
            शहादता समारोह को संबोधित करते हुए एआईडीवाईओ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि आजादी आंदोलन में चंद्रशेखर आजाद क्रांतिकारी संगठन हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन

 एसोसिएशन के एक नेता के बतौर अंग्रेजी साम्राज्यवाद से देश को स्वतंत्र करने के लिए जीवन के अंतिम क्षण तक लड़ते रहे। उनका सपना आजादी के बाद धर्मनिरपेक्ष एवं समानता पर आधारित समाजवादी भारत बनाने का था। लेकिन वर्तमान की भाजपा नीत


 केंद्र सरकार छात्रों शिक्षा और रोजगार देने में पूरी तरह विफल है। जनजीवन के इन सवालों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बीजेपी-आरएसएस विभाजनकारी कानून CAA-NRC लागू की है। उनके


नेता जगह-जगह नफरत भरे बयानों से लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ में सरकार देश के  क्रांतिकारियों,मनीषियों एवं निर्माताओं के गौरवशाली परंपरा को मटियामेट कर रही है।


             सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन(AIDSO)  के जिला अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जैसे चरित्रों के जीवन

संघर्ष से सीख लेकर आज छात्र-नौजवानों को हर तरह के धार्मिक कट्टरता एवं दकियानूसी विचारों से मुक्त होकर जनजीवन के सवालों को लेकर आंदोलन तेज करना ही चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


           कार्यक्रम को रजत कुमार, पप्पू कुमार, सौरभ कुमार, श्रेया कुमारी, अनिकेत, उर्वशी, शीतल कुमारी, प्रियांशु कुमार, सतीश कुमार, खुशबू कुमारी, आयुषी कुमारी, माही गुप्ता आदि मुख्य रूप से शामिल थी l
                 
    मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकरगिरी की रिपोर्ट।

आओ ट्रम्प भारत दिखाये बहुत ही सुंदर कविता : प्रभाकर सिंह

आओ ट्रम्प  भारत दिखाएं
तुम्हें गांव का ताल दिखाएं
बुढ़िया वाला बाल दिखाएं
एक दाम बस दस रुपये में
मिलने वाला माल दिखाएं
आओ ट्रम्प भारत दिखाये
शादी की बग्घी दिखलाये
संतों की गद्दी दिखलाए
बारह लोग हैं सोते जिसमें
कलुवा की झुग्गी दिखलायें
आओ ट्रम्प भारत दिखाएं
तुम्हें देश का मूल दिखाएं
गूलर वाला फूल दिखाएं
पानी बरसा तो एक गड्ढा
हो गया स्विमिंग पूल दिखाएं
आओ ट्रम्प भारत दिखाएं
तुम्हें धुमनिया बेल दिखाएं
साड़ी वाली सेल दिखाएं
गेट पर लटके दूध के डिब्बे
जनरल डिब्बा रेल दिखाएं
आओ ट्रम्प भारत दिखाएं
सुरती खा थूकना दिखाएं
बुकनू का बूकना दिखाएं
बिना ग्लब्ज़ पहने हाथों में
गोबर से लीपना दिखाएं
आओ ट्रम्प भारत दिखाएं
तुम्हें अक्ल की दाढ़ दिखाएं
तुम्हें कांपते हाड़ दिखाएं
बीच सड़क पर शहंशाह सा
बैठा अड़ियल सांड  दिखाएं
आओ  ट्रम्प भारत  दिखाएं 
गांवो   की  दुर्दशा   दिखाएं 
सूखे खेत खलियान दिखाएं   
खेतों  फसलों को   चरते हुए 
आओ   अन्ना साड  दिखाएं 
अन्ना  साड़ो   के   हमलों से 
मरते  हुए   किसान दिखाएं 
छुआ-छूत और भेदभाव का 
पीते जहर   इंसान  दिखायें‌
महान‌  ट्रम्प भारत   दिखायें ।
प्रभाकर सिंह रिसर्च स्कॉलर
इलाहाबाद विश्वविद्यालय।   🙏🙏🙏

सीआईए सिरसा की टीम द्वारा 14 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित 2 तस्कर काबू

जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान जगदम्बे पेपर मिल सिरसा के नजदीक से 2 डोडा पोस्त तस्करों के कब्जा से 14 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।

             पकड़े गए नशा तस्करों  की पहचान राजकुमार उर्फ राजू पुत्र रामप्रताप व बलविंदर सिंह उर्फ बिन्दर पुत्र जगीर सिंह वासीयान ओढ़ां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपीयों से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपीयों व सप्लायर के खिलाफ थाना सिटी सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है ।
       
               सीआईए इंचार्ज रविन्द्र कुमार की एक टीम SI सुधीर कुमार के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान जगदम्बे पेपर मिल के नजदीक मौजूद थे की बेगू रोड की तरफ से 2 व्यक्ति अपने अपने कंधों पर प्लास्टिक कट्टे लिए आते दिखाई दिये जो सामने सीआईए की सरकारी गाड़ी खड़ी देखकर बापिस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया ।
सीआईए टीम ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली तो दोनों आरोपीयों के कब्जे से 7/7  किलोग्राम कुल 14 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ । जिस पर आरोपीयों व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर  दिनांक 26.1.2020 धारा 15.61.85 NDPS एक्ट थाना सिटी सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।