हाबाद, 21 फरवरी। बड़ोपल पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपिल देव ने चैकिंग के दौरान एक कार से 40 ग्राम अफीम के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये आरोपी निरमल कुमार निवासी गांव चौटाला जिला सिरसा व खाराखेड़ी के अमर सिंह के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
मामले मे पुलिस खाराखेङी गांव के पास आने जाने वाले वाहनों को चैक कर रहे थे। उसी दौरान शक के आधार पर गांव की तरफ से आ रही एक कार में बैठे दोनों व्य्कतियों को काबू कर कार की तलाशी उपरान्त कार के डेस बोर्ङ में एक पारदर्शी मोमी लिफाफा में 40 ग्राम अफीम बरामद हुई।
मामले की आगामी कार्यवाही कर रहे एसआई रामेशवर ने बताया कि दोनो आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिये है।
पकड़े गये आरोपी निरमल कुमार निवासी गांव चौटाला जिला सिरसा व खाराखेड़ी के अमर सिंह के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
मामले मे पुलिस खाराखेङी गांव के पास आने जाने वाले वाहनों को चैक कर रहे थे। उसी दौरान शक के आधार पर गांव की तरफ से आ रही एक कार में बैठे दोनों व्य्कतियों को काबू कर कार की तलाशी उपरान्त कार के डेस बोर्ङ में एक पारदर्शी मोमी लिफाफा में 40 ग्राम अफीम बरामद हुई।
मामले की आगामी कार्यवाही कर रहे एसआई रामेशवर ने बताया कि दोनो आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिये है।
No comments:
Post a Comment