Advertisement

शामली : झिंझाना थाने की चौसाना पुलिस चौकी के सिपाही ने‌ मात्र दो मिनट मे ऐसा क्या कर दिया कि हो गया लाइन हाजिर

 शामली के थाना झिंझाना की चौसाना चौकी पर तैनात सिपाही ने दुकानदार को दिखाया वर्दी रोब - एसपी शामली ने किया लाइन हाजिर

 चौसाना चौकी पर तैनात राहुल नाम के  सिपाही ने बीती 2 अक्टूबर रात को करीब दस  बजे एक दुकानदार से मंडल माचिस लिया जिसके पैसे मांगने पर सिपाही ने दी धमकी इसी विरोध में सैकड़ों लोगों ने दिया चौकी का घेराव


चौसाना चौकी पुलिस कर्मी  राहुल पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी चोकी चौसाना का घेराव किया गया था

जिसमे पुलिस महकमे की हुई थी थी काफी किर किरी





 आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना चौसाना चौकी  का है जहां चौसाना निवासी गुलजार पुत्र यामीन ने चौसाना चौकी पर तहरीर देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर रात्रि करीब  दस बजे एक कार मेरी दुकान पर आकर रुकी इसमें हमारी चौसाना चौकी के दो सिपाही थे एक सिपाही ने  दुकान पर आकर मुझे मंडल माचिस देने को बोला मैंने मंडल माचिस दिया तो उस सिपाही ने मुझे सौ रूपये देने लगा तो  कार में बैठे राहुल नाम के सिपाही ने मुझे गाली देते हुए कहा है कि तुझे दिख नहीं रहा है कि हम पुलिस वाले हैं ।

 इससे अगर तूने पैसे लिए तो अच्छा नहीं होगा और बदतमीजी पर उतर आया  आसपास खड़े लोगों ने जब इस बारे में आकर पूछा तो वे दोनों ही गाड़ी में बैठकर चौकी चले आय इसी बात को लेकर हम चौसाना चौकी पर आए हैं अगर इसी तरह पुलिस वाले  वर्दी का रौब दिखाकर हम गरीब लोगों को परेशान करते रहेंगे तो हम कैसे अपनी मेहनत मजदूरी करेंगे इसी बात को लेकर चौसाना प्रभारी दिनेश कुमार ने चौसाना  चौकी पर इकट्ठा भीड़ को शांत किया और सारी जानकारी से शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे को अवगत कराया ।

 वही चौसाना प्रभारी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया और कहां है कि विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी जो भी पुलिस कांस्टेबल राहुल  की तरफ से बदतमीजी की गई है मैं उसके लिए बहुत ही शर्मिंदा हूं आप लोगों से माफी भी चाहता हूं राहुल कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया और आगे भी   विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।

सलाम खाकी न्यूज चौसाना से सुहेल राणा व शामली से अजय बावरा की संयुक्त रिपोर्ट

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Very good Suhail Rana Reporter sr

    ReplyDelete