Advertisement

बस्ती - पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बसपा के पूर्व चार विधायक पार्टी से निष्कासित

बस्ती के पूर्वमंत्री रामप्रसाद चौधरी सहित चार पूर्व विधायक बसपा से निष्कासित




‌बस्ती (उ०प्र०) 23 नवम्बर 2019


               बहुजन समाज पार्टी ने अनुशासन हीनता बरतने ,पार्टी विरोधी कार्यो में संलिप्त होने का कारण बताते हुए पूर्वमंत्री राम प्रसाद चौधरी सहित अपने चार पूर्व विधायको को पार्टी से निष्काषित कर दिया है।

    बहुजन समाज पार्टी बस्ती के जिलाध्यक्ष संजय धुसिया के हस्ताक्षर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि कप्तानगंज विधानसभा से विधायक रह चुके पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी , रुधौली के पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ,




 बस्ती सदर के पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार उर्फ नंदू चौधरी तथा महादेवा सुरक्षित के पूर्व विधायक दूध राम पर अनुशासन हीनता बरते जाने व पार्टी विरोधी कार्यो में संलिप्त होने की शिकायत मिली थी । इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पार्टी ने जांच कराई । आरोप सत्य पाए जाने पर इन सबको बहुजन समाज पार्टी से निकाल दिया गया है।
   




  सलाम खाकी न्यूज बस्ती से ब्यूरो चीफ राजमणी की रिपोर्ट ‌

No comments:

Post a Comment