Pages

ललितपुर मे विद्यालय में आयोजित खेलों में बच्चो ने मचाया धमाल , खेलो मे देखिये बच्चों की विकसित प्रतिभाएं

शरीर एवं मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखने के लिये खेलकूद प्रतियोगिताएँ अतिमहत्वपूर्ण : रामसजीवन 



खेल भावना के साथ छात्र-छात्राएं खेल खेलें : ब्लॉक प्रमुख


विजेता छात्र-छात्राओ को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित


रैली की कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षकों को किया गया समानित


ललितपुर ( उ०प्र०) 22 नवम्बर 2029



       ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केन्द्र धौरीसागर में किया गया। मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के मुख्य  अतिथि ब्लॉक प्रमुख चन्द्रदीप रावत रहे तथा अध्यक्षता रामसजीवन प्रजापति प्रधानाचार्य सरस्वती मन्दिर इण्टर कॉलेज मड़ावरा ने की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी धौरीसागर अमर सिंह, दीपू तिवारी रहे।

ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की
अध्यक्षता करते हुए सरस्वती मंदिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में प्रकृति की गोद मे बच्चों के सुंदर कार्यक्रम मन को छूने वाले हैं। उन्होंने कहा कि शरीर एवं मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखने के लिये खेलकूद प्रतियोगिताएँ अतिमहत्वपूर्ण हैं।

 उन्होंने कहा कि खेलकूद मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिये अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहने एवं एवं खुशहाल जीवन के लिये खेलकूद जरूरी हैं। खेलकूद सभी के जीवन के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। मानव के समग्र विकास में खेलों की अहम भूमिका  है ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चन्द्रदीप रावत ने कहा कि बच्चों के लिये  पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में जरूरी है, खेलों के माध्यम से भी कैरियर बनाया जा सकता है। कहा कि  खेल, मनोरंजन के साधन और शारीरिक दक्षता पाने के एक माध्यम के साथ-साथ लोगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने और उनके बीच के संबंधों को अच्छा बनाने में भी सहायता करता है ।

 इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से हम के माध्यम से हम स्वस्थ भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों ने राष्ट्र को हमेशा ही गौरवान्वित किया है।  बुनियादी स्तर पर खेल संबंधी सुविधाएं यदि अच्छी मिलें और  खेलों में लोगों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाये और खेल और शिक्षा का एकीकरण कर प्रारंभिक स्तर पर प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने का प्रयास निरंतर हो बहुत ही अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे । बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है उनकी रुचि की पहिचान कर उन्हें सिखाने एवं प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने उत्क्रष्ट प्रदर्शन करने वाले  खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। एबीआरसी अनिल पटैरिया, महेश वर्मा, संतोष सिद्दिकी एवं संकुल प्रभारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

रैली में पीटी प्रतियोगिता में सीपी विद्यामंदिर गोरकलां विजेता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिरिया उबारी उपविजेता रही। बालक वर्ग 50 बालक दौड़ जूनियर स्तर राजू प्रथम तथा जसवेन्द्र द्वतीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर बालिका 100 मीटर दौड़ संजना राजा प्रथम, जानकी द्वतीय स्थान पर रहीं। प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालक दौड़ में निखिल प्रथम, कल्पेश द्वतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर बालक दौड़ में प्रिंस प्रथम, सूरज द्वतीय स्थान पर रहे।
बालिका दौड़ 50 मीटर में रागनी राजा प्रथम स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ बालिका में केरा प्रथम , दुर्गा द्वतीय स्थान पर रहीं।

रैली के अंत में ग्राम प्रधान टौरी सुरेन्द्र सिंह एवं संकुल प्रभारी धौरीसागर मुजीम खान द्वारा रैली को सफलता पूर्वक अच्छा योगदान देने पर अनुदेशक स्वास्थ्य एवं शारिरिक शिक्षा श्याम किशोर, दीपक कुमार, मानसिंह, प्रतिभा, राजेश कुमार सेन, जाकिर खां, प्रमोद कुमार,
किशोर कुमार, रबिन्द्र कुमार, साजिद खां, नासिर खान,   सुनील कुमार, जयकिशन, राजेश मिश्रा, उदल कुशवाहा, जीवनलाल, राजेश कुमार, रामकुमार, अवधकिशोर, मुनीन्द्र, शरद कुमार तिवारी आदि को मेंडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रैली में ए.बी.आर.सी. अनिल पटेरिया, महेश वर्मा, संतोष सिद्दीकी, संकुल प्रभारी खिलावन सिंह मड़ावरा, रमजान खान नाराहट,  पूरन लाल गिदवाहा, कैलाशचन्द जोशी सौरई, मुजीम खान धौरीसागर,  यासीन खान, सुजान निरंजन, टीकाराम,  नैना जैन,  प्रियंका सोनी, देवांशी जैन, भरतलाल चौरसिया, नीरज वर्मा, पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, रोहित, गजेन्द्र सिंह, प्रकाश साहू, हरिशंकर सोनी, राजीव दुवे  आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामसजीवन व्यास ने किया तथा आभार एबीआरसी अनिल पटैरिया एवं संकुल प्रभारी मुजीम खान ने व्यक्त किया।

   




सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment