Pages

नवगछिया, गोपालपुर, इस्माइलपुर, परवत्ता, खरीक, बिहपुर और नदी थाने के पुलिस बलों ने की संयुक्त कार्रवाई

* सुबह दस बजे से शुरू हुई कुर्की शाम छ: बजे तक चली, कल भी होगी कार्रवाई


गौतम सुमन गर्जना
------------------------
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला में सात थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से खरीक उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद गौरव राय के बड़े भाई सोनू राय हत्याकांड में मास्टर माइंड घोषित भगौड़ा कुख्यात राकेश राय के तुलसीपुर स्थित घर की कुर्की गुरूवार को आरंभ किया। कुर्की सुबह दस बजे शुरू की गयी और देर शाम छ: बजे तक चली। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसके बाद को राकेश राय के घर की कुर्की की जायेगी।

 कुर्की जब्ती की कार्रवाई में नवगछिया, गोपालपुर, इस्माइलपुर, परवत्ता, खरीक, बिहपुर और नदी थाने के पुलिस बलों की तैनाती थी। कुर्की की कार्रवाई में नवगछिया थाने के थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, गोपालपुर के थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती, परवत्ता के थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष प्रेम साह, खरीक के थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप, बिहपुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, नदी थाने के थानाध्यक्ष महताब खां के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। पुलिस ने राकेश राय के घर की सघन कुर्की की है। जिसमें बर्तनों, लड़की के फर्नीचर, चौखट, दरवाजे, लोहे के सामान, इलैक्ट्रोनिक सामानों, डब्बा बंद टाइल्स, सिमेंट के अलावा घर में जो भी मिला पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।


पुलिस ने घर के ताले को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और घर को ड्रील मशीन की सहायता से छेद दिया। गौरतलब हो कि पिछले दिनों जमानत पर बाहर आने के बाद राकेश राय अपने घर पर ही रह रहा था और उसने एक बार फिर से घर में उपयोग होने वाले सारे संसाधनों को जुटा लिया था। सूत्र बता रहे रहे हैं कि पुलिस अब राकेश राय को ट्रेस नहीं कर पा रही है। वह बिहार से बाहर भाग चुका है। पिछले दिनों नवगछिया में भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव ने भी इस तरह की बात कही थी। जबकि इस मामले में आरोपी शातिर गोपालपुर के लत्तरा निवासी पुरसोत्तम कुमार उर्फ छोटू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है।

माना जा रहा है कि छोटुवा नवगछिया सहित आस पास के जिलों में ही रह रहा है। परवत्ता थाना के थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि राकेश राय के घर की कुर्की अगले दिन  की जायेगी। उन्होंने कहा कि घोषित भगौड़ा राकेश राय के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया जायेगा। मालूम हो कि जिला पार्षद गौरव राय के भाई सोनू राय की हत्या परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जगतपुर गांव के पास शूटरों ने गोली मार कर कर दी थी।

 इस मामले में अब तक पुलिस ने राकेश राय के पुत्र मुरलीधर राय उर्फ मुरली और लत्तरा गांव के गांधी यादव को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि इस मामले में दो नामजद राकेश राय, छोटुवा सहित पुलिस स्तर से चिन्हित किये गये चार अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

फोटो : नवगछिया में सात थानों की पुलिस कुर्की जब्‍ती करते हुए

No comments:

Post a Comment