कॉलेज में तेल के 5100 दीपक जलाकर ऐतिहासिक बना दिया धनतेरस का त्यौहार को
* झिंझाना के आर एस एस इंटर कॉलेज मे देखते नहीं बनता था प्रधानाचार्य का उत्साह
झिंझाना 25 अक्टूबर 2019
धनतेरस का त्यौहार झिंझाना के राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर देर शाम प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार का उत्साह देखते नहीं बन रहा था ।
उन्होंने अपने कॉलेज स्टाफ के साथ कॉलेज परिसर में इक्यावन सौ दीपक सरसों के तेल से जलाकर धनतेरस के इस त्यौहार को ऐतिहासिक बना दिया ।
धनतेरस के पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने का सपना लेकर कस्बे के राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने अपने कॉलेज स्टाफ व कुछ बच्चों को साथ लेकर आज शुक्रवार की शाम से दीप जलाने का कार्यक्रम रख दिया ।
कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि आज धनतेरस के अवसर पर तेल के 5100 दीए जलाये गये और कॉलेज परिसर तथा दीवारों व दरवाजों तथा परिसर में रंगोलियों में तेल के दीए जलाए गए थे ।
दीवारों पर सुंदर-सुंदर बिजली की झालरें लगायी गयी थी । रंगोलियां बनाकर कॉलेज को एक सुंदर लुक दे दिया । इस मौके पर प्रधानाचार्य का प्रेयर ग्राउंड में तेल के दियों से आर एस एस इंटर कॉलेज झिंझाना लिखा गया था जो बड़ा सुंदर लग रहा था ।
इन सबके कॉम्बिनेशन से पूरा कॉलेज जगमगाता हुआ दिखाई दिया । बच्चे फोटो और वीडियो बनाते देखे गए । इस तरह झिंझाना में धनतेरस का यह त्यौहार ऐतिहासिक बना ।
कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि आज धनतेरस के अवसर पर तेल के 5100 दीए जलाये गये और कॉलेज परिसर तथा दीवारों व दरवाजों तथा परिसर में रंगोलियों में तेल के दीए जलाए गए थे ।
दीवारों पर सुंदर-सुंदर बिजली की झालरें लगायी गयी थी । रंगोलियां बनाकर कॉलेज को एक सुंदर लुक दे दिया । इस मौके पर प्रधानाचार्य का प्रेयर ग्राउंड में तेल के दियों से आर एस एस इंटर कॉलेज झिंझाना लिखा गया था जो बड़ा सुंदर लग रहा था ।
इन सबके कॉम्बिनेशन से पूरा कॉलेज जगमगाता हुआ दिखाई दिया । बच्चे फोटो और वीडियो बनाते देखे गए । इस तरह झिंझाना में धनतेरस का यह त्यौहार ऐतिहासिक बना ।
No comments:
Post a Comment