प्रदेश के उप चुनावों मे किसी ने भी गडबडी की तो खैर नही - एसडीएम
गंगोह ( सहारनपुर ) विधानसभा उप चुनाव को लेकर अधिकारियों ने गांव - गांव जाकर मीटिंगो का दौर शुरू , हिस्ट्रीशीटरों व दबंगो पर कसना शुरू हुआ शिकंजा ।
प्रदेश के उपचुनाव को शान्तिपूर्ण समपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी नकुड ने कहा गरीब लोगो को किसी दबंग ने वोट ना डालने दिया उस की खैर नही , किसी भी सूरत मे कोई भी अपराधिक तत्व चुनाव मे नजर नही आना चाहिए । इस दौरान कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह ने साफ साफ कह दिया कि उप चुनाव को शान्तिपूर्ण समपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है । गंगोह विधानसभा के गांव खानपुर गुज़र वे आदि का दौरा कर बैठक समपन्न की गयी ।
सलाम खाकी न्यूज गंगोह ( सहारनपुर ) से इरशाद हमीद
No comments:
Post a Comment