थानाभवन। दरअसल आपको बता दे जनपद शामली के थाना थानाभवन पुलिस ने आरोपी चोर के कब्जे से चोरी की दो जोडी पायल सफेद धातु व एक पायल सफेद धातु, एक हार टूटा हुआ सफेद धातु, एक पैडिल पीली धातुकाले मोती की माला सहित बरामद कर जेल भेजा। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिंग अभियान चलाने के आदेश दिये हुए है। शुक्रवार को चैकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी चोर के कब्जे चोरी की दो जोडी पायल सफेद धातु व एक पायल सफेद धातु, एक हार टूटा हुआ सफेद धातु, एक पैडिल पीली धातुकाले मोती की माला सहित बरामद कर आरोपित चोर शोकिन पुत्र अनीश निवासी मौहम्मद हाफिजदोस्त थाना थानाभवन जनपद शामली को किया गिरफ्तार। आरोपित चोर की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई। आरोपित चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुशील कुमार,उपनिरीक्षक सोमपाल सिंह, कॉस्टेबल आकाश जेनर कॉस्टेबल पंकज शर्मा शामिल रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment