Advertisement

प्रतिबन्धित पशु कटान प्रयास करने के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थानाभवन। थानाभवन पुलिस ने प्रतिबन्धित पशु कटान का प्रयास करने के दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से कटान करने के उपकरण भी बरामद। पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए जा रहे प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी व गौकशी की घटनाओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए हुए है।प्रतिबंधित पशु कटान की घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम ने थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि शनिवार को ड़ायल 112 पर थानाभवन थाना क्षेत्र के काली नदी स्थित घाट पर दो व्यक्तियों द्वारा प्रतिबन्धित पशु को गौकशी के लिए बांधे जाने को लेकर सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल प्रभाव से पुलिस ने मौके पर पहुचकर प्रतिबन्धित पशु को बचाया गया तथा घटना में लिप्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
रविवार को प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी व गौकशी की घटनाओं की रोकथाम अभियान के अंतर्गत जलालाबाद चौकी इंचार्ज मनेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ गोकशी का प्रयास करने की घटना में वांछित दो राशिद पुत्र रोजुदीन व आमिर पुत्र रईस निवासी मौहल्ला शाहगाजीपुरा कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली को कटान करने के उपकरण 01 कुल्हाड़ी, 01 छुरा, 01 रस्सी सहित गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनेन्द्र सिंह, 
हेड कॉस्टेबल दीपक कुमार,हेड कॉस्टेबल जोगेन्द्र सिंह,कॉस्टेबल शेखर सिंह, कॉस्टेबल राजू नरवाल, कॉस्टेबल संदीप कुमार, कॉस्टेबल वाशु भारद्वाज शामिल रहे।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली

No comments:

Post a Comment