मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी के नेतृत्व में थाना नौचन्दी पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. शारिब पुत्र शाकिर निवासी जाकिर कालौनी गली नं0 06 टावर वाली गली थाना लोहियानगर मेरठ 2. समीर पुत्र जाकिर निवासी जाकिर कालौनी गली नं0 06 टांवर वाली गली थाना लोहियानगर मेरठ को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूटे गये एक मोबाइल वीवो कम्पनी के मदरबोर्ड व मोबाइल को तोडकर बेचे गये रूपयों मे से 450/-रूपये व आधार कार्ड व पैन कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी एक्सिस 125 नं0 UP 15 EH ,2594 बरामद हुई बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
(मनीष सिंह संवाददाता)
No comments:
Post a Comment