Advertisement

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा खोये/गुम हुए 12 स्मार्ट मोबाईल फोन (अनुमानित कीमत 2,00,000) को उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द। खोये हुए माबाईल फोन का पाकर मोबाईल स्वामीयों के चेहरे पर आयी मुस्कान

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में खोये/गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा   सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम/खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु  Launch CEIR ( Central Equipment Identity Register) Portal की सहायता से  उक्त पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details  के आधार पर कुल 12 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया । जिनकी कुल अनुमानित कीमत 2,00,000/-  है। 
आज दिनांक 02.06.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस  द्वारा थाना कोतवाली नगर पर आम-जनता को उनके खोये/गुम हुए 12 स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया।  खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामीयों द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। *मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* कम्प्यूटर ऑपरेटर पुष्पेन्द्र प्रजापति थाना कोतावाली नगर, मुजफ्फरनगर 
*3.* कम्प्यूटर ऑपरेटर अंकुल बिश्नोई , थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर 
*4.* म0का0 मंजू थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment