Advertisement

85 यू पी बटालियन शामली के चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-130 के आज दूसरे दिन प्रातः डेपुटी कैंप कमांडेंट कर्नल एस एन ठाकुर के निर्देशन में तथा सूबेदार मेजर तिलक राज के नेतृत्व में कैडेट्स को पी टी तथा योगाभ्यास कराया

शामली कैराना रोड स्थित सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल शामली में 85 यू पी बटालियन शामली के चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-130 के आज दूसरे दिन प्रातः डेपुटी कैंप कमांडेंट कर्नल एस एन ठाकुर के निर्देशन में तथा सूबेदार मेजर तिलक राज के नेतृत्व में कैडेट्स को पी टी तथा योगाभ्यास कराया गया तथा युवा अवस्था में शारीरिक,मानसिक,बौद्धिक,तथा चारित्रिक विकास के लिए योगा तथा प्राणायाम का विशेष महत्व है,इसलिए प्रतिदिन सुबह कम से 1 घंटा अपने शरीर को अवश्य देना चाहिए।
  इसके पास ओपन एड्रेस में कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल मनीष सिन्हा ने कहा कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स के अंदर एकता और अनुशासन की भावना उत्पन्न करना है।तथा साथ घर से दूर परिस्थितियों के अनुकूल स्वयं को ढालते हुए एक टीम वर्क के रूप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वयं का श्रेष्ठ देकर अग्रिम पंक्ति में स्थान बनाना है और साथ ही साथ अपने स्किल्स को निखारना है और जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर राष्ट्र और समाज के उत्थान में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके।
   इसी क्रम में कैंप एडजूटेंट कैप्टन के पी सिंह तथा सूबेदार दिगंबर सिंह के नेतृत्व में कैडेट्स को ड्रिल के दौरान तेज चल,थम,दाएं मुड़,बाएं मुड़,सामने सैल्यूट आदि का अभ्यास कराया गया तथा मैप रीडिंग के दौरान,नॉर्थ के प्रकार,मैप सेट करना, कंपास के भाग,मैप से ग्राउंड तथा ग्राउंड से मैप अपनी स्थिति ज्ञात करना आदि का अभ्यास कराया गया।
    इस अवसर पर कैप्टन रजनीश कुमार,लेफ्टिनेंट विपिन कुमार,लेफ्टिनेंट शिव कुमार,सेकंड ऑफिसर डॉक्टर विजय कुमार,लक्ष्मी गर्ग,राधा चौहान,नायब सूबेदार महेश कुमार,राम कुमार,हवलदार कपिल कुमार,विजय कुमार,सुनील दत्त,अमित,ख़ेम बहादुर,प्रकाश गुरुंग,संजीव कुमार,अरविंद कुमार,हरीश कुमार,मंजीत,योगेंद्र कुमार,जयेंद्र सिंह,सुशील कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment