Advertisement

राष्ट्रीय गणित दिवस क्यों मनाया जाता है के बारे में बताया।

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणित के जादूगर श्री रामानुजन जी को माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम में एमएससी द्वितीय वर्ष की छात्राएं कुमारी अनु रानी एवं कुमारी लक्ष्मी ने राष्ट्रीय गणित दिवस क्यों मनाया जाता है।के बारे में बताया। बीएससी की छात्राएं कुमारी सिमरन कुमारी खुशी गुप्ता कुमारी रिया एवं कुमारी शिवानी ने श्री रामानुजन जी द्वारा दिए गए गणित के सूत्रों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रोफेसर  अंजू सिंह जी ने श्री रामानुजन जी के जीवन एवं उनकी गणित को पढ़ने की शैली से बच्चों को सीखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ ज्योति चौधरी, डॉ राजीव, डॉ वैभव शर्मा, डॉ डेजी वर्मा, डॉ सोशल एवं डॉ सुशील उपस्थित रहे।
www.salamkhaki.com
#salamkhaki
8010884848

No comments:

Post a Comment