Advertisement

महिलाओं एवं बालिकाओं को लैंगिक समानता हिंसा की रोकथाम एवं पीड़िता को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाये जाने के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन

मेरठ“मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के अन्तर्गत महिलाओं सशक्तिकरण हेतु महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में ”महिला बीट अधिकारियों/शक्ति दीदी व थाना प्रभारियों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को लैंगिक समानता हिंसा की रोकथाम एवं पीड़िता को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाये जाने के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन कर जानकारी देकर गया जागरूक किया गया । मेरठ ’मिशन शक्ति’ फेज 4 के अन्तर्गत जनपद मेरठ में थाना रोहटा, देहली गेट डी.एन इण्टर कालेज, लालकुर्ती आरजी इण्टर, कालेज/पब्लिक स्कूलों में थाना कोतवाली क्षेत्र में, गंगानगर, थाना लिसाडीगेट मेरठ के सार्वजनिक स्थानों व भीड भाड वाले स्थानों पर लैगिंग समानता हिंसा की रोकथाम एंव पीडिता को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद मेरठ के विभिन्न थानाक्षेत्रों में 86 कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा 45 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया । जिसमें पुलिस विभाग के साथ-साथ समाज में विशिष्ठ योगदान देने वाली 90 सम्मानित महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में पुलिस उपाधिक्षक रुपाली राय चौधरी, डोली प्रभात गुप्ता महामंऩ्त्री, मेरठ महानगर, डॉ संगीता सिंह प्रवकता द्वारा लैगिंग समानता हिंसा की रोकथाम के बारे मे जागरुक किया गया। महिलाओ और बालिकाओ को मिशन शक्ति से सम्बन्धित पैंपलेट्स वितरित किए गए। महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर्स जैसे 112,1090,181,108,1098 तथा महिलाओं व बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश शासन की विविध योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848

No comments:

Post a Comment